Rajasthan By Election: राजस्थान में उपचुनाव के लिए नाम वापसी का समय खत्म हो गया है. प्रदेश की कुल 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में 69 उम्मीदवार मैदान में हैं. राज्य में विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि 23 नवंबर को झारखंड और महाराष्ट्र के साथ राजस्थान उपचुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. गठबंधन करके लोकसभा चुनाव लड़ने वाली कांग्रेस उपचुनाव में अकेले मैदान में है. बीजेपी और कांग्रेस ने सभी सातों सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं, बीएपी ने दो तो हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी ने एक सीट पर अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं.
झुंझुनूं में 14 लोगों ने भरा था पर्चा
राजस्थान की झुंझुनू सीट पर उपचुनाव में दिलचस्प मुकाबला है. इस सीट से अमित ओला कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े रहे हैं. राजेंद्र भांबू भाजपा से उपचुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. आजाद समाज पार्टी (कांशी राम) से आमीन, राष्ट्रीय मंगलम पार्टी से मधु मुरारका और अमित कुमार समेत अन्य प्रत्याशी उपचुनाव के मैदान में हैं.
3 लोगों ने वापस लिया नामांकन
झुंझुनूं विधानसभा रिटर्निंग अधिकारी हवाई सिंह यादव ने बताया कि विधानसभा उपचुनाव को लेकर 14 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था. नाम वापसी की प्रक्रिया के दौरान 3 लोगों ने अपना नामांकन वापस ले लिया. इसके बाद चुनाव लड़ने वाले 11 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई. नाम वापसी का समय समाप्त होने के बाद चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची जारी करते हुए उन्हें चुनाव चिह्न भी आवंटित किए गए.
पति के खिलाफ पत्नी लड़ रही उपचुनाव
चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट सामने आने के बाद दिलचस्प बात सामने आई है. झुंझुनू सीट से उपचुनाव में पति-पत्नि निर्दलीय ताल ठोक रहे हैं. नीमकाथाना के गुड़ा निवासी पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि उनकी पत्नी निशा कंवर उनके खिलाफ झुंझुनूं सीट से उपचुनाव लड़ रही हैं. निशा कंवर को प्रैशर कुकर और राजेंद्र सिंह गुढ़ा को सेब चुनाव चिन्ह मिला है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan By-Elections: सातों सीटों पर मुकाबला तय, 69 उम्मीदवार मैदान में, देखें कहां किसमें फाइट