Rajasthan Assembly By-Elections 2024: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के लिए अब मैदान सेट हो गया है. चुनाव वाली सभी 7 सीटों में कहां कितने उम्मीदवार होंगे, यह तय हो चुका है. बुधवार को नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव से जुड़ी जरूरी जानकारियां साझा की. जिसके अनुसार बुधवार को नाम वापसी के अंतिम दिन राजस्थान में 10 प्रत्याशियों ने अपना दावा वापस लिया. अब प्रदेश की 7 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कुल 69 उम्मीदवार मैदान में हैं.
कुल 94 उम्मीदवारों ने भरा था नामांकन
उल्लेखनीय हो कि राजस्थान की 7 सीटों पर होने वाल उपचुनाव के लिए कुल 94 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. लेकिन स्क्रूटनी और नाम वापसी के बाद अब मैदान में 69 प्रत्याशी रह गए हैं. ऐसे में कुल 25 उम्मीदवारों मैदान से वापस हो चुके हैं.
नाम वापसी के बाद अब राजस्थान की किस सीट पर कितने उम्मीदवार
सबसे अधिक उम्मीदवार दौसा और खींवसर विधानसभा सीट पर है. इन दोनों विधानसभा सीटों पर एक-एक दर्जन यानि की कुल 12 प्रत्याशी मैदान में है. इसके बाद झुंझुनूं में 11, रामगढ़ और चौरासी में 10-10 प्रत्याशी, देवली उनियारा में 8 और सबसे कम प्रत्याशी सलूंबर में 6 प्रत्याशी मैदान में हैं.
राजस्थान उपचुनावः सभी सीटों के प्रमुख उम्मीदवार
- दौसा- भाजपा से जगमोहन मीणा जबकि कांग्रेस से डीसी बैरवा
- खींवसर- भाजपा से रेवंत राम डांगा, कांग्रेस से रतन चौधरी, RLP से कनिका बेनीवाल
- झुंझुनूं- भाजपा से राजेंद्र भांबू, कांग्रेस से अमित ओला, निर्दलीय- राजेंद्र गुढ़ा
- रामगढ़- भाजपा से सुखवंत सिंह, कांग्रेस से आर्यन खान
- चौरासी- भाजपा से कारीलाल ननोमा, कांग्रेस से महेश रोत, BAP से अनिल कटारा
- देवली उनियारा- भाजपा से राजेंद्र गुर्जर, कांग्रेस से केसी मीणा, निर्दलीय- नरेश मीणा
- सलूंबर- भाजपा से शांता देवी, कांग्रेस से रेशमा मीणा, BAP से जीतेश कटारा
यह भी पढ़ें- राजस्थान उपचुनाव में 10 हजार मतदाता पहली बार डालेंगे वोट, सलूंबर में सबसे ज्यादा फर्स्ट टाइम वोटर