विज्ञापन

Rajasthan By Election: सबसे हॉट सीट पर दांव पर लगी दो दिग्गजों की प्रतिष्ठा, सचिन पायलट-किरोड़ी लाल को अपनाने पड़ रहे नए-नए हथकंडे

राजस्थान उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान तेज हो गया है. 13 नवंबर को सभी 7 सीटों पर उपचुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे, जबकि 23 नवंबर को उपचुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे.

Rajasthan By Election: सबसे हॉट सीट पर दांव पर लगी दो दिग्गजों की प्रतिष्ठा, सचिन पायलट-किरोड़ी लाल को अपनाने पड़ रहे नए-नए हथकंडे
सचिन पायलट- किरोड़ी लाल मीणा

Rajasthan By Election: राजस्थान में 7 विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई. राजनीतिक दल मतदाताओं को रिझाने के लिए अलग-अलग हथकंडे अपना रहे हैं. प्रदेश की दौसा विधानसभा सीट उपचुनाव में सबसे हॉट सीट बन गई है. दौसा में कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने पार्टी के चुनाव प्रचार का मोर्चा संभाला तो वहीं बीजेपी की ओर से किरोड़ी लाल मीणा चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतर गए. किरोड़ी लाल मीणा और सचिव पायलट की उपचुनाव में प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. दौसा सीट पर डीसी बैरवा कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं तो किरोड़ी लाल के भाई जगमोहन मीणा बीजेपी से उपचुनाव के मैदान में हैं. 

सचिन पायलट ने चलाया ट्रैक्टर

सोमवार को दौसा सीट पर चुनाव प्रचार के साथ उपचुनाव में सचिन पायलट की एंट्री हो गई है. कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने पार्टी उम्मीदवार डीसी बैरवा और कार्यकर्ताओं को बिठाकर ट्रैक्टर चलाया. इसके अलावा चुनाव प्रचार के दौरान पायलट कांग्रेस कार्यकर्ताओं और अपने समर्थकों के साथ नाचते नजर आए. इसके अलावा पायलट ने दाल बाटी चूरमा खाते हुए फोटो शेयर की.

Latest and Breaking News on NDTV

जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. सचिन पायलट ने उपचुनाव के प्रचार के लिए आज दौसा में दो जनसभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि दौसा के गाँव गलियों से बहुत पुराना नाता रहा है. दिली रिश्ता है और यह रिश्ता बहुत मज़बूत है. ये जाति धर्म का नहीं विचारधारा का चुनाव है. 

जगमोहन मीणा के लिए किरोड़ी लाल ने संभाला मोर्चा

वहीं, बीजेपी की ओर से किरोड़ी लाल मीणा दौसा में पार्टी के चुनाव प्रचार के लिए मोर्चा संभाल रखा है. वह अपने भाई और बीजेपी उम्मीदवार जगमोहन मीणा के लिए प्रचार में लगातार सभाएं कर रहे हैं. किरोड़ी लाल महिलाओं के लोकगीतों पर थिरकते नजर आ रहे हैं. बता दें कि स्थानीय महिलाएं लोक गीतों के ज़रिए उपचुनाव में दिलचस्प माहौल को बना रही हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

चौरासी विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले ने बिगाड़ा समीकरण, जीत के लिए गुणा-गणित में लगी पार्टियां

बता दें कि पिछले दिनों किरोड़ी लाल मीणा ने गुर्जर समुदाय के स्नेह मिलन में कहा कि गुर्जर समाज से अपील है. मेरे भाई को टिकट मिला है. नानी का दंड नवासा को मत देना. मैं बैंसला की तरह तो मेरा भाई सचिन पायलट की तरह सौम्य-सरल है. मैं गुर्जर समुदाय का राजनैतिक प्रभाव बढ़ाने में साथ दूंगा. दौसा सीट पर गुर्जरों की अच्छी-खासी तादाद है. ऐसे में कहा जा रहा है कि किरोड़ी का यह बयान गुर्जर मतदाताओं को साधने लिए दिया गया है. 

यह भी पढे़ं- Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में किसके पास है जीत की चाभी? इसके बिना जीतना मुश्किल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close