Rajasthan By Election: राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए सरगर्मी काफी तेज है. 13 नवंबर को उपचुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे, जबकि 23 नवंबर को चुनाव नतीजे घोषित होंगे. उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल एक दूसरे पर हमलावर हैं. जातीय समीकरण साधने को लेकर भी बयानबाजी का दौर लगातार जारी है. इस बीच झुंझुनू सीट से पूर्व मंत्री और झुंझुनू से निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र सिंह गुड़ा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि 60 साल तक देश में कांग्रेस का शासन रहा. सच्चर कमेटी की रिपोर्ट कहती है कि मुसलमानों की हालत बद से बदतर हो गई है.
मुसलमानों की स्थिति सोचने योग्य
राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि जब देश आजाद हुआ तब देश का मुसलमान कहां था और अब उसकी क्या स्थिति है. यह सोचने योग्य है. आजादी के समय 51 प्रतिशत मुसलमान सरकारी नौकरी में था. आज एक प्रतिशत के आसपास बचा है. इसके लिए कांग्रेस जिम्मेदार है. देश के मुसलमानों ने ताजमहल, लाल किला, कुतुब मीनार दिए तो वहीं राजपूत ने देश के लिए जागीर दी.
यह सब लोकतंत्र के लिए समर्पित किया गया था. गत दिनों फतेहपुर विधायक हाकम अली द्वारा लाल डायरी को लेकर दिए गए बयान पर राजेंद्र गुड़ा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि हाकम अली अनुकंपा नियुक्ति पर बना हुआ विधायक है. कांग्रेस द्वारा भाजपा की बी टीम कहे जाने वाले बयान पर कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री ने सुल्ताना कस्बे में चुनावी सभा की. उस सभा के माध्यम से राजपूत वोट बैंक को साधने की कोशिश की गई है.
गुढ़ा की पत्नी भी लड़ रही उपचुनाव
बता दें कि झुंझुनू सीट पर उपचुनाव में दिलचस्प मुकाबला है. इस सीट से अमित ओला कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े रहे हैं. राजेंद्र भांबू भाजपा से उपचुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. राजेंद्र सिंह गुढ़ा निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि उनकी पत्नी निशा कंवर भी झुंझुनू सीट से उपचुनाव के मैदान में हैं.
यह भी पढ़ें-
उपचुनाव के प्रचार के लिए CM भजनलाल ने संभाला मोर्चा, दौसा और अलवर में की बैक टू बैक जनसभाएं