विज्ञापन

Rajasthan Politics: 'भिक्षाम देहि की जगह अब आराम देहि देगी दौसा की जनता', किरोड़ी लाल मीणा पर डोटासरा का तंज

Dausa Assembly By-Elections 2024: दौसा सीट पर मतदाताओं रिझाने में ना भाजपा पीछे हैं और ना ही कांग्रेस. दोनों पार्टियों के नेताओं अलग-अलग अनोखे तरह से मतदाताओं बीच प्रत्याशी के प्रचार-प्रसार में नए फार्मूले अजामा रहे हैं.

Rajasthan Politics: 'भिक्षाम देहि की जगह अब आराम देहि देगी दौसा की जनता', किरोड़ी लाल मीणा पर डोटासरा का तंज
गोविंद सिंह डोटासरा और किरोड़ी लाल मीणा.

Rajasthan Assembly By-Elections 2024: राजस्थान की 7 सीटों पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रदेश की राजनीति गरम है. भाजपा-कांग्रेस के नेताओं का एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच शुक्रवार को राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश सरकार के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पर तीखा हमला बोला. शुक्रवार को दौसा पहुंचे डोटासरा ने किरोड़ी लाल मीणा को लेकर कहा कि भिक्षाम देहि की जगह अब दौसा की जनता आराम देगी.

दौसा से किरोड़ी लाल के भाई जगमोहन मैदान में

दरअसल प्रदेश की जिन 7 सीटों पर उपचुनाव होना है, उसमें एक दौसा भी है. दौसा से मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा भाजपा से ताल ठोंक रहे हैं. दूसरी ओर कांग्रेस से पायलट के करीबी डीसी बैरवा मैदान में हैं. विधानसभा उपचुनाव को लेकर शुक्रवार को गोविंद सिंह डोटासरा अलवर जाते समय दौसा प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा उर्फ डीसी बैरवा के कार्यालय पर पहुंचे, जहां कार्यकर्ता की एक बैठक ली.

वोट भिक्षाम देहि की तख्ती पर कंसा तंज

जहां गोविंद सिंह डोटासरा ने भजनलाल सरकार में किरोड़ी लाल मीणा पर "वोट भिक्षाम देहि" के  तख्ती पर कहा, "दौसा वालों को सैल्यूट है. इस हालत में ला दिया है कि अब आराम देहि करो". भाजपा के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा कर रहे वोट भिक्षाम देहि असल में अब गच्छा डांस और लोकगीतों पर डांस करने वाले नेता एक दूसरे पर लगातार बयानबाजी कर रहे. 

Latest and Breaking News on NDTV

भाजपा सरकार से भी कोई वर्ग खुश नहींः डोटासरा

पीसीसी चीफ़ गोविंद सिंह डोटासरा मीडिया से रूबरू हुए बोलते कि भाजपा से कोई वर्ग खुश हैं. बिजली,पानी, शिक्षा चिकित्सा सड़कें ठीक है. महंगाई कम हुई है. पेट्रोल का भाव कम हुआ है. किसी को पता नहीं कि सरकार में किसकी चल रही है. ब्यूरोक्रेसी हावी है. जनप्रतिनिधि की सरकार सुनी नहीं जा रही है.

पोपाबाई का राज है कि किरोड़ीलाल मीणा पर तंज करते हुए डोटासरा बोले कि दौसा की जनता को सैल्यूट है. भिक्षाम देहि की जगह अब आराम देहि की जगह दौसा कि जनता अब आराम देहि देगी सारी सीट. कांग्रेस जीत रही भाजपा शून्य पर आ रही है. 

मंत्रियों के कहने पर चपरासियों का ट्रांसफर नहीं होता

डोटासरा ने आगे कहा कि मंत्रियों के कहने से चपरासियों का ट्रांसफर नहीं होता, आपका क्या भला कर देंगे. अपना टाइम पास कर रहे हैं. इनको पूछ कौन रहा हैं. डोटासरा ने गहलोत सरकार की योजनाओं के बारे में बताया कहा कि हमारी सरकार में महंगाई राहत कैंप चिरंजीवी योजना महात्मा गांधी स्कूल खोले थे. 

यह भी पढ़ें - भाई के लिए वोट की भीख मांग रहे किरोड़ीलाल मीणा, हाथ में कमंडल वाली इस तस्वीर की खूब हो रही चर्चा!

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close