विज्ञापन
Story ProgressBack

Rajasthan Cabinet Expansion: कौन हैं झाबर सिंह खर्रा? जिन्होंने शपथ ग्रहण से पहले ही मंत्री बनने का किया ऐलान

Cabinet Expansion: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने आज सभी विधायकों को जयपुर में रहने के निर्देश दिए हैं. दोपहर 3:15 बजे शपथ ग्रहण कार्यक्रम शुरू हो जाएगा. इसके लिए सभी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई हैं.

Read Time: 4 min
Rajasthan Cabinet Expansion: कौन हैं झाबर सिंह खर्रा? जिन्होंने शपथ ग्रहण से पहले ही मंत्री बनने का किया ऐलान
झाबर सिंह खर्रा (फाइल फोटो)

Rajasthan Cabinet Minister List: राजस्थान में कौन-कौन मंत्री बनेगा? इस सवाल पर सस्पेंस कुछ ही घंटों में खत्म हो जाएगा. शनिवार दोपहर 3:15 बजे केंद्रीय नेतृत्व द्वारा चुने गए विधायकों को राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र द्वारा मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात कर शपथ लेने वाले मंत्रियों की लिस्ट कुछ देर पहले ही सौंप चुके हैं. लेकिन अभी तक सिर्फ संभावित मंत्रियों के नामों पर ही चर्चा हो रही है. बीजेपी ने आखिरी समय तक नामों पर सस्पेंस बना रखा है. हालांकि एक विधायक ऐसे भी हैं जिन्होंने शपथ ग्रहण से पहले ही खुद के मंत्री बनाए जाने का खुलासा कर दिया है.

केंद्रीय नेतृत्व का जताया आभार

सीकर जिले की श्रीमाधोपुर विधानसभा सीट से चुनाव जीतने वाले बीजेपी विधायक झाबर सिंह खर्रा ने शनिवार सुबह जयपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए खुद के मंत्री बनाए जाने का खुलासा करते हुए केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया है. झाबर सिंह खर्रा सीकर जिले की श्रीमाधोपुर विधानसभा सीट से दूसरी बार विधायक बने हैं. उनका जन्म श्रीमाधोपुर के भारणी कस्बे में हुआ था. खर्रा ने स्नातक तक शिक्षा प्राप्त की है. खर्रा ने विधानसभा का पहला चुनाव 2013 में कांग्रेस के दीपेंद्र सिंह शेखावत को हराकर जीता था. इसके बाद 2018 में कांग्रेस के दिग्गज नेता दीपेंद्र सिंह शेखावत से चुनाव हार गए थे. 2023 में अपनी हार का बदला लेते हुए खर्रा ने शेखावत को 14459 मतों से हरा दिया और विधानसभा पहुंच गए.

विरासत में मिली है राजनीति

झाबर सिंह खर्रा इससे पहले भी 2013 से 2018 तक भी श्रीमाधोपुर से विधायक रहे हैं. ज्ञात रहे झाबर सिंह खर्रा को राजनीति विरासत में मिली है. इनके पिता स्वर्गीय हरलाल सिंह खर्रा 5 बार श्रीमाधोपुर से विधायक रह चुके थे और पूर्ववर्ती राजस्थान सरकार में मंत्री भी रहे थे. झाबर सिंह खर्रा श्रीमाधोपुर पंचायत समिति के जिला परिषद सदस्य व प्रधान भी रह चुके हैं. झाबर सिंह खर्रा शेखावाटी में भाजपा के दिग्गज नेता होने के साथ ही पूर्व में सीकर भाजपा के जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं.

इन नेताओं के नाम फाइनल!

जयपुर में आज जिन विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी उनके नामों को पूरी तरह से गोपनीय रखा गया है. लेकिन सूत्रों की मानें तो झाबर सिंह खर्रा के अलावा आज दोपहर मदन दिलावर, पब्बा राम बिश्नोई, सुमित गोदारा, गजेंद्र सिंह खिमसर, नौक्षम चौधरी, सिद्धि कुमारी, हीरा लाल नागर, शैलेश सिंह, जवाहर सिंह बेढम, हेमन्त मीणा, जोगेश्वर गर्ग, महंत प्रतापपुरी, श्रीचंद कृपलानी और किरोडी लाल मीणा के संभावित मंत्री होने की चर्चा जोर पकड़ रही है. इनके अलावा भैराराम सियोल, जितेंद्र गोठवाल, उदयलाल भडाना, हंसराज पटेल, जेठानंद व्यास, फूल सिंह मीणा, अजय सिंह किलक, संजय शर्मा, शत्रुघ्न गौतम, मंजू देवी बाघमार, हीरालाल नागर, कालीचंद सर्राफ और प्रटप सिंह सिंघवी संभावित मंत्रियों की लिस्ट में सबसे आगे चल रहे हैं.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close