Rajasthan Cabinet Expansion: 15 दिनों बाद आखिर राजस्थान में भजनलाल (Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma) सरकार के मंत्रिमंडल की घोषणा हो ही गई. शनिवार 3 बजे राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र ने मंत्रियों को शपथ दिलवाई. कुल 22 मंत्रियों ने शपथ ली, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा और दीया कुमारी (Diya Kumari)15 दिसंबर को पहले ही शपथ ले चुके थे.आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने मंत्रिमंडल में जातिगत समीकरणों का ध्यान रखा है.
सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर चांदना ने लिखा, 'आज भारतीय जनता पार्टी के मंत्रिमंडल की बनावट को देखकर मोदी जी का मालासेरी डूंगरी वाला ₹21 का लिफ़ाफ़ा फिर याद आ गया'. मालूम हो कि मंत्रिमंडल में सिर्फ एक गुर्जर समुदाय से मंत्री बना है. अशोक चांदना भी गुर्जर हैं, ऐसे में उन्होंने यह तंज गुर्जर समुदाय को उचित प्रतिनिधित्व नहीं देने पर किया है. इस चुनाव में ऐसी भी खबरें आईं थीं कि, गुर्जर समुदाय सचिन पायलट को मुख्यमंत्री न बनाये जाने की वजह से नराज था और इस चुनाव में गुर्जरों ने भाजपा को वोट दिया था.
आज भारतीय जनता पार्टी के मंत्रिमंडल की बनावट को देखकर मोदी जी का मालासेरी डूंगरी वाला ₹21 का लिफ़ाफ़ा फिर याद आ गया l#RajasthanCabinet
— Ashok Chandna (@AshokChandnaINC) December 30, 2023
लोकसभा चुनाव के लिए खेला बड़ा दांव
अब देश लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटा है. सभी राजनीतिक दल भी आम चुनाव को ध्यान में रखकर अपनी रणनीति बना रही है. भाजपा ने लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान के मंत्रिमंडल के गठन के जरिए सभी वर्गों को साधने की कोशिश की है. ओबीसी वोटरों को साथ रखने की पूरी कोशिश की है. कार्यकर्ताओं को भी संदेश दिया गया है कि किसी भी प्रकार की खेमेबाजी में शामिल होने से कोई भलाई नहीं है. पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं को उचित समय पर उचित स्थान दिया जाएगा.
मोदी ने दान पात्र में डाला था 21 रुपए का लिफाफा !
इस साल के शुरुआत में 28 जनवरी को प्रधानमंत्री गुर्जर समाज के आराध्य देव भगवान देवनारायण की मालासेरी डूंगरी में दर्शन करने के लिए गए थे, जहां कथित रूप से उन्होंने दान पत्र में कुछ रुपए डाले थे. बाद में 9 महीने बाद 25 सितंबर को यह लिफाफा खोला गया था, वहां पुजारी के मुताबिक PM मोदी ने लिफाफे में 21 रुपए डाले गए थे.
यह भी पढ़ें- सादगी की मिसाल हैं राजस्थान सरकार में मंत्री बने बाबूलाल खराड़ी, अभी भी झोपड़ी रहते हैं झाड़ोल विधायक