विज्ञापन

Rajasthan Politics: राजस्थान में कैबिनेट की मीटिंग शुरू, CM भजनलाल शर्मा कर रहे अध्यक्षता; हो सकते हैं बड़े फैसले 

CM भजनलाल शर्मा कर रहे अध्यक्षता में हो रही कैबिनेट की बैठक में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा समेत सभी कैबिनेट मंत्री मौजूद हैं.

Rajasthan Politics: राजस्थान में कैबिनेट की मीटिंग शुरू, CM भजनलाल शर्मा कर रहे अध्यक्षता; हो सकते हैं बड़े फैसले 
फाइल फोटो

Rajasthan Cabinet Meeting: राजस्थान सरकार की कैबिनेट की अहम बैठक शुरू हो गई है, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कर रहे हैं. कैबिनेट के बाद मंत्रिपरिषद की बैठक भी आयोजित की जाएगी. बैठक में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और प्रेमचंद बेरवा, मंत्री बाबूलाल खराड़ी, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, जोराराम कुमावत, किरोड़ी लाल मीणा, जोगाराम पटेल, गौतम दक, मदन दिलावर, गजेंद्र सिंह खींवसर, सुमित गोदारा और अविनाश गहलोत सीएमओ पहुंच चुके हैं. इसी के साथ कैबिनेट बैठक औपचारिक रूप से शुरू हो गई है.

मंत्रिमंडल फेरबदल की सुगबुगाहट तेज

सबसे महत्वपूर्ण, राज्य में लंबे समय से चल रही मंत्रिमंडल फेरबदल (Cabinet Reshuffle) की सुगबुगाहट के बीच यह मुलाकात होना, इस अटकल को और बल देता है कि जल्द ही सीएम भजनलाल शर्मा अपनी टीम में विस्तार या बदलाव कर सकते हैं. संगठन के अनुभवी व्यक्ति के साथ सीएम की यह बैठक, यह संकेत देती है कि पार्टी आलाकमान राज्य की संगठनात्मक मजबूती और राजनीतिक स्थिरता को लेकर काफी गंभीर है.

दिल्ली मीटिंग के बाद आज कैबिनेट की बैठक

राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा ने कल ही पीएम मोदी से दिल्ली जाकर मुलाकात की है. अभी कैबिनेट की मीटिंग चल रही है. उसके बाद  4 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक भी बुलाई गई है. ऐसे समय में हुई इस मुलाकात के राजनैतिक पंडित कई मायने निकाल रहे हैं. राजस्थान के सियासी गलियारों में इस समय आज होने वाली कैबिनेट बैठक की ही चर्चाएं हो रही हैं.

यह भी पढ़ें- राजस्थान में मंत्रिमंडल फेरबदल की सुगबुगाहट, तेलंगाना BJP संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने CM शर्मा से की मुलाकात

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close