विज्ञापन

Rajasthan: विधानसभा में उठा गुजरात में हुई राजकुमार जाट की मौत का मामला, कांग्रेस MLA ने की CBI जांच की मांग

Bhilwara News: कांग्रेस विधायक विकास चौधरी ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि डबल इंजन की सरकार में एक किसान के बेटे को न्याय नहीं मिल रहा. उन्होंने इस घटना की सीबीआई जांच की मांग की और बताया कि इस घटना से किसान और मारवाड़ी समाज में आक्रोश है.

Rajasthan: विधानसभा में उठा गुजरात में हुई राजकुमार जाट की मौत का मामला, कांग्रेस MLA ने की CBI जांच की मांग
कांग्रेस के विधायक विकास चौधरी ने भीलवाड़ा के राजकुमार जाट की मौत का मुद्दा सदन में उठाया है.

Rajkumar Jat Death In Gujrat: गुजरात के राजकोट में यूपीएससी की तैयारी कर रहे भीलवाड़ा जिले के एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला राजस्थान विधानसभा में गूंजा है. कांग्रेस विधायक विकास चौधरी ने शून्यकाल में यह मामला उठाते हुए कहा कि मृतक के शरीर पर 42 चोटों के निशान थे, फिर भी इसे हत्या नहीं माना जा रहा. उन्होंने सरकार पर सवाल उठाते हुए मांग की कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए.

मारवाड़ी समाज में आक्रोश है- विकास चौधरी 

विधायक ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि डबल इंजन की सरकार में एक किसान के बेटे को न्याय नहीं मिल रहा. उन्होंने इस घटना की सीबीआई जांच की मांग की और बताया कि इस घटना से किसान और मारवाड़ी समाज में आक्रोश है. उन्होंने कहा कि मारवाड़ी समाज के लोग अपने बच्चों की दूसरे प्रदेशों में सुरक्षा नहीं कर पा रहे, और यह समाज के लिए एक बड़ी विडंबना है.

क्या है पूरा मामला ?

भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र की जबरकिया गांव का रहने वाला राजू जाट अपने पिता रतन लाल के साथ राजकोट गोंडल में काम कर रहा था. पिता पाव भाजी( नाश्ते) का ठेला लगाते हैं. जहां पर बेटा राजू उनके साथ हाथ बटाने के साथ ही यूपीएससी की तैयारी कर रहा था. वह (राजू) अचानक 4 मार्च को लापता हो गया. पिता और परिजनों ने लापता गुणसूत्र की रिपोर्ट गुजरात पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने तलाश करने की बात कही.

9 मार्च को लापता राजू का व राजकोट हाईवे पर मिला. परिजनों का आरोप है कि गोंडल में पूर्व विधायक जयराज सिंह के घर के बाहर छोटी सी बात को लेकर कहां सुनी हुई थी. तब पूर्व विधायक के परिजनों ने उसके साथ मारपीट की थी. युवक के पिता इस पूरे मामले में गोंडल के पूर्व विधायक जयराज सिंह जडेजा के परिजनों पर मारपीट और हत्या का आरोप लगा रहे हैं.

यह भी पढ़ें - विदेश में नौकरी के चक्कर में बन गया 'साइबर गुलाम', बंदूक की नोंक पर 18 घंटे काम कराया, खाना तक नहीं मिला

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close