विज्ञापन

राजस्थान: कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में पकड़ी नकलचोरी की नई चाल, फिंगर प्रिंट मिसमैच से खुला फर्जीवाड़ा

कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में अलग-अलग जगहों पर कई ऐसे अभ्यर्थी पकड़ में आए, जिसने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा दी थी.

राजस्थान: कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में पकड़ी नकलचोरी की नई चाल, फिंगर प्रिंट मिसमैच से खुला फर्जीवाड़ा
कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में पकड़ी गई नकलचोरी की नई चाल (सांकेतिक तस्वीर)

Rajasthan News: राजस्थान के अलवर में 14 सितंबर को हुई कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. यह फर्जीवाड़ा परीक्षा केंद्र पर फिंगर प्रिंट मिसमैच से पता चला है. पुलिस ने आरोपी अभ्यर्थी से कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि उसने मई जून महीने में हुई प्री डीएलएड परीक्षा में अपनी दोस्त की जगह परीक्षा दी थी और परीक्षा में उसकी दोस्त पास भी हुई है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर लिया है. 

परीक्षा में पकड़े गए कई डमी कैंडिडेट

दरअसल, बीते शनिवार और रविवार को प्रदेशभर में कॉन्स्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी. इस दौरान परीक्षा में अलग-अलग जगहों पर कई ऐसे अभ्यर्थी पकड़ में आए, जिसने पिछली प्रतियोगी परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा दी थी. जयपुर, भीलवाड़ा समेत कई जिलों में हुई परीक्षा में तकनीक की सहायता से डमी कैंडिडेट पर पुलिस ने शिकंजा कसा.

जानकारी के अनुसार, दो दिन चली परीक्षा के दौरान जयपुर सहित प्रदेशभर के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों से कुल 13 डमी अभ्यर्थियों को पकड़ा गया. पकड़े गए अभ्यर्थियों में अधिकतर वे हैं, जिन्होंने पूर्व में किसी अन्य नाम से परीक्षाएं दी थीं और इस बार नए नाम से पहुंचे थे. जिसके बाद एआई आधारित बायोमैट्रिक जांच से इनके फर्जीवाड़े का खुलासा हो गया. 

अलवर में पता चला फर्जीवाड़ा

इसी तरह अलवर जिले में भी एक अभ्यर्थी के फर्जीवाड़े का पता है. जहां पर कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में बैठी धौलपुर के सैपऊ में खरगपुर निवासी पिंकी गुर्जर पुत्री बहादुर सिंह का बायोमेट्रिक फिंगर प्रिन्ट मैच नहीं हो रहा था. पूछताछ में पिंकी ने कबूल किया कि मई-जून 2025 में उसने धौलपुर के ही मनिया निवासी अपनी दोस्त आयुषी पुत्री रामधार सिंह की जगह प्री बीएसटीसी/डी.एल.एड परीक्षा दी थी, जिसमें फिंगर प्रिन्ट लिये गये थे और रिजल्ट में आयुषी पास हो गई.

नहीं मैच हुआ फिंगर प्रिंट

पिंकी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि 14 सितंबर को अलवर में उसने खुद अपनी दूसरी पारी में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दी, लेकिन फिंगर प्रिन्ट पहले से दर्ज रिकॉर्ड से मेल नहीं खाए. इस तरह पिंकी द्वारा पूर्व में किसी अन्य परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देने का खुलासा हुआ. महिला कांस्टेबल की मौजूदगी में पूछताछ के बाद पिंकी व उसके भाई ऋषिकेश को थाने लाया गया. मामले में जीरो नंबर एफआईआर दर्ज कर केस थाना कोतवाली धौलपुर स्थानांतरित किया गया है.

यह भी पढे़ं- 

राजस्थान: कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट गिरफ्तार, बायोमेट्रिक के दौरान पकड़ा गया मुन्ना भाई

Rajasthan: टीचर थर्ड ग्रेड, पटवारी और PTI में हुआ फर्जीवाड़ा, SOG की बड़ी कार्रवाई;  तीन डमी कैंडिडेट पकड़े  

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close