विज्ञापन

Rajasthan: पुष्कर मेले में गड़बड़ियों से राजस्थान के चीफ सेक्रेटरी नाराज, DM से मांगी रिपोर्ट; 2 पर गिरी गाज

Pushkar Mela 2024 Rajasthan: पुष्कर मेला 15 नवंबर को खत्म हो गया है और अब मेले में हुईं गड़बड़ियों पर सवाल-जवाब हो रहे हैं. ये कार्रवाई अजमेर पुलिस व प्रशासन के लिए परेशानी का सबब बनती नजर आ रही है.

Rajasthan: पुष्कर मेले में गड़बड़ियों से राजस्थान के चीफ सेक्रेटरी नाराज, DM से मांगी रिपोर्ट; 2 पर गिरी गाज
राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत.

Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर जिले से 15 KM दूर तीर्थ नगरी पुष्कर में हर साल देश का सबसे बड़ा पशु मेला लगता है, जिसमें दुनियाभर के पर्यटक शामिल होते हैं. कार्तिक माह में 15 चलने वाला यह मेला हर साल ऊंटों के डांस, मुंछों के नए ट्रेंड और पशुओं की सबसे महंगी बोलियों के लिए चर्चाओं में रहता है. लेकिन इस बार 2024 का पुष्कर मेला मारपीट, धक्का-मुक्की, जाम, गंदगी और सर्विस रिवॉल्वर की चोरी जैसी घटनाओं के लिए फेमस हुआ है. अंतरराष्ट्रीय मेले में हुई इस तरह की गड़बड़ियों से 'अतिथि देवो भव' का मैसेज देने वाली भजनलाल सरकार बहुत नाराज है, और मुख्य सचिव सुधांश पंत ने कलेक्टर के साथ खुद ऑनलाइन बैठक करके पूरी रिपोर्ट मांगी है.

15 नवंबर को पुष्कर मेला खत्म होने के 3 दिन बाद राजस्थान के चीफ सेक्रेटरी ने अजमेर जिले के सभी बड़े अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. पंत ने पूछा कि पुष्कर मेले में आए वीआईपी पास धारकों के साथ पुलिस ने धक्का-मुक्की क्यों की? PSO की सर्विस रिवाल्वर और कारतूस कैसे चोरी हो गए? महिला पुलिस कांस्टेबल ने युवक को थप्पड़ क्यों मारा? इन सब सवालों के जवाब की रिपोर्ट अजमेर जिला कलेक्टर लोक बंधु से मांगी गई है. साथ ही पुष्कर मेले की व्यवस्थाओं में हुई कमियों को लेकर भी रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा गया है. हालांकि यह रिपोर्ट कब तक पेश करनी है, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

थप्पड़ मारने वाली महिला कांस्टेबल लाइन हाजिर

14 नवंबर की रात कैलाश खेर की म्यूजिकल नाइट के दौरान एक महिला पुलिस कांस्टेबल के युवक को थप्पड़ मारने का वीडियो भी खूब चर्चाओं में रहा. वायरल वीडियो के मुताबिक, ड्यूटी पर तैनात महिला कांस्टेबल सुनीला चौधरी अपनी बेटी के साथ ऑडियंस गैलरी में रखी कुर्सी पर बैठकर कैलाश खेर का शो देख रही थीं. इस दौरान एक युवक आया, जिससे किसी बात पर महिला कांस्टेबल की बहस हो गई. इसके बाद महिला कांस्टेबल ने युवक को एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ दिए. महिला कांस्टेबल के साथ एक अन्य युवक ने भी दूसरे युवक की पिटाई शुरू कर दी. इस मारपीट का स्थानीय लोगों ने वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो जमकर वायरल हो गया. इस वीडियो पर कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ने ड्यूटी के दौरान कानून हाथ में लेने के आरोप में महिला कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है.

युवक को थप्पड़ मारते हुए महिला पुलिस कांस्टेबल.

युवक को थप्पड़ मारते हुए महिला पुलिस कांस्टेबल.
Photo Credit: NDTV Reporter

सर्विस रिवॉल्वर खोने वाले गनमैन को किया सस्पेंड

इसी दिन आरपीएस अधिकारी विजय सांखला के गनमैन सुरेश देवन्दा की कमर पर लटकी सर्विस रिवॉल्वर और कारतूस भी कहीं गिर गए, जो ढूंढने पर भी नहीं मिले. इस मामले में गनमैन सुरेश ने पुष्कर थाने में सर्विस रिवॉल्वर 9 MM बट नंबर 271 बॉडी नंबर 1886 5229 और मैग्जीन के 10 कारतूस चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया है. अब पुष्कर पुलिस मेले में लगे सीसीटीवी खंगाल रही है ताकि गनमैन की सर्विस रिवॉल्वर को ढूंढा जा सके. पुलिस को अंदेशा है कि सर्विस रिवॉलर का कोई व्यक्ति गलत उपयोग न कर ले. इसीलिए प्रमुखता से इस पर कार्रवाई की जा रही है.

VIP पास लेकर मेले में आए लोगों से धक्का-मुक्की

पुष्कर मेले में इस बार असुविधाओं की भरमार थी. जगह-जगह जाम लगा हुआ था. भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही थी. आलम यह था कि सिंगर कैलाश खेर जाम से निकलकर स्टेज तक पहुंचने में करीब 2 घंटे लेट हो गए. उनका प्रोग्राम 7 बजे शुरू होना था, लेकिन अव्यवस्थाओं के कारण वो करीब 9 बजे शुरू हो सका. यह भी देखा गया कि पुष्कर मेले में प्रायोजकों ने सीट से ज्यादा VIP पास बांट दिए थे. इस कारण मेले में भीड़ बढ़ गई और लोगों को बैठने के लिए जगह नहीं मिल पाई. वीआईपी गैलरी फुल होने के बाद भी वीआईपी पास वाले लोग गैलरी में घुसने की कोशिश करने लगे, जिस कारण पुलिस ने उन सभी को धक्का माकर बाहर निकाल दिया. इससे लोग नाराज हो गए और वहां हंगामा हो गया.

Sudhansh Pant, Chief Secretary of Rajasthan

पुष्कर मेले में पुलिस ने लोगों से की धक्का-मुक्की.
NDTV Reporter 

श्रद्धालुओं को गंदगी के बीच किया महास्नान

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले में इस बार कार्तिक पूर्णिमा का महास्नान श्रद्धालुओं को गंदगी के बीच करना पड़ा. कहीं आवारा जानवरों के आतंक से श्रद्धालु परेशान हुए, तो कहीं टू-व्हीलर वाहन भारी भीड़ में बेरोकटोक घुसते रहे. इन समस्याओं पर प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया. जगह-जगह चार पहियां ठेले वालों ने डेरा जमाए रखा, जिसके चलते पैदल चलने वाले श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इसी कारण पवित्र सरोवर के मुख्य घाटों, बाजारों और ब्रह्मा मंदिर के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की बड़ी-बड़ी लाइनें देखने को मिलीं.

ये भी पढ़ें:- सीकर में 50 दुकानों पर प्रशासन ने चलाया बुलडोजर, व्यापारी बोले- 'अतिक्रमण से ज्यादा तोड़ा तो करेंगे विरोध'

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close