विज्ञापन

Rajasthan: भजनलाल सरकार ने दिया दिवाली का तोहफा, मंत्रालयिक कर्मचारियों का ग्रेड पे बढ़ाया

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा के अधीनस्थ कार्मिक, आबकारी, गृह, आयोजना, सामान्य प्रशासन, निती निर्धारण, सूचना एवं जनसंपर्क, एसीबी विभाग हैं. ग्रेड पे बढ़ाने वाले फैसले का लाभ इन मंत्रालयों में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को मिलेगा.

Rajasthan: भजनलाल सरकार ने दिया दिवाली का तोहफा, मंत्रालयिक कर्मचारियों का ग्रेड पे बढ़ाया
भजनलाल शर्मा.

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने गुरुवार को अधीनस्थ मंत्रालयिक कर्मचारियों की ग्रेड पे 600 रुपये बढ़ाने (Grade Pay Hike) का ऐलान कर दिया है. सीएम का यह ऐलान राज्य कर्मचारियों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. अब इन कर्मचारियों का ग्रेड पे 6000 से बढ़कर 6600 रुपये हो गया है.

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा के अधीनस्थ कार्मिक, आबकारी, गृह, आयोजना, सामान्य प्रशासन, निती निर्धारण, सूचना एवं जनसंपर्क, एसीबी विभाग हैं. ग्रेड पे बढ़ाने वाले फैसले का लाभ इन मंत्रालयों में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को मिलेगा.

इस फैसले का लंबे समय से सभी कर्मचारियों को इंतजार था. कर्मचारी नेता मनोज सक्सेना ने राज्य सरकार का आभार जताते हुए बताया, 'पिछली कांग्रेस सरकार में भी ग्रेड पे बढ़ाने की मंजूरी दी गई थी. लेकिन 29 सितंबर 2024 को भजनलाल सरकार ने कैबिनेट में फैसला लिया था, जिसके चलते वित्त सचिव (बजट) देबाशीष पृष्टि ने आज इस संबंध में आदेश जारी कर दिया.'

(खबर अपडेट की जा रही है...)

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
जयपुर में ज्वेलर्स के साथ लूट, कार पर हमला कर 80 लाख रुपये का सोना और 35 किलोग्राम चांदी ले भागे लुटेरे 
Rajasthan: भजनलाल सरकार ने दिया दिवाली का तोहफा, मंत्रालयिक कर्मचारियों का ग्रेड पे बढ़ाया
Rajendra Gudha also clapped from Jhunjhunu, said - BJP and Congress have neglected Jhunjhunu.
Next Article
झुंझुनू से राजेन्द्र गुढ़ा ने निर्दलीय ठोकी ताल, बोले- भाजपा और कांग्रेस ने झुंझुनू की उपेक्षा की है 
Close