विज्ञापन

Rajasthan Agniveer Reservation: राजस्थान सरकार का अग्निवीरों को बड़ा तोहफा, पुलिस-जेल प्रहरी-वनरक्षक भर्ती में मिलेगा आरक्षण

Rajasthan Politics: कारगिल विजय दिवस के मौके पर शहीदों को श्रद्धांजिल अर्पित करने के बाद राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने अग्निवीरों को सरकारी भर्तियों में आरक्षण देने का ऐलान किया है.

Rajasthan Agniveer Reservation: राजस्थान सरकार का अग्निवीरों को बड़ा तोहफा, पुलिस-जेल प्रहरी-वनरक्षक भर्ती में मिलेगा आरक्षण
भजनलाल शर्मा.

Rajasthan News: राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) ने अग्निवीरों (Agniveer) को सरकारी भर्तियों में आरक्षण (Reservation) देने का ऐलान किया है. कारगिल विजय दिवस के मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद सीएम ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'हमारी सरकार ने भारतीय सेना में अपनी सेवा पूरी करने के बाद अग्निवीरों को पुलिस विभाग, जेल प्रहरी और वन रक्षक के रूप में आरक्षण देने का निर्णय लिया है.

असम सरकार ने भी किया ऐलान

इसके साथ ही असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने भी घोषणा की कि उनकी सरकार अधिकांश अग्निवीरों को राज्य पुलिस में भर्ती करेगी. हिमंत ने एक्स पर लिखा, 'भारत यह सुनिश्चित करेगा कि विपक्ष का मिशन - अग्निपथ योजना पर झूठ फैलाकर भारतीय सेना को कमजोर करना - पराजित हो. असम इंडियन आर्मी को आधुनिक बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों के साथ मजबूती से खड़ा है. असम सरकार ने राज्य से अधिकांश अग्निवीरों को पुलिस विभाग में एब्जॉर्ब करने का निर्णय लिया है.'

पीएम मोदी के बयान के बाद ऐलान

सीएम का यह बयान ऐसे समय पर सामने आया है जब पीएम मोदी ने अग्निपथ योजना को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम पर विपक्ष को निशाना साधा है. पीएम ने कहा, 'अग्निपथ का लक्ष्य सेनाओं को युवा बनाना है. अग्निपथ का लक्ष्य सेनाओं को युद्ध के लिए निरंतर योग्य बनाकर रखना है. मगर दुर्भाग्य से, राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े इस तरह के संवेदनशील मुद्दे को कुछ लोगों ने राजनीति का विषय बना दिया है. कुछ लोग सेना के इस सुधार पर भी अपने व्यक्तिगत स्वार्थ में झूठ की राजनीति कर रहे हैं. जबकि यह योजना सेना द्वारा किए गए आवश्यक सुधारों का एक उदाहरण है.'

'पेंशन की नौबत तो 30 साल बाद आएगी'

पीएम ने बताया, 'दशकों से संसद और विभिन्न समितियों में सशस्त्र बलों को युवा बनाने पर चर्चा होती रही है. भारतीय सैनिकों की औसत आयु वैश्विक औसत से अधिक होना चिंता का विषय रहा है. इस मुद्दे को कई समितियों में वर्षों तक उठाया गया, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा की इस चुनौती को हल करने की इच्छा शक्ति पहले नहीं दिखाई गई. देश ने अग्निपथ योजना के माध्यम से इस चिंता का समाधान किया है. लेकिन कुछ लोग ऐसा भ्रम फैला रहे हैं कि सरकार पेंशन के पैसे बचाने के लिए ये योजना लेकर आई. मुझे ऐसे लोगों की सोच पर शर्म आती है. जरा कोई मुझे बताएं, आज मोदी के शासनकाल में जो भर्ती होगा, क्‍या आज ही उसको पेंशन देनी है? उसको पेंशन देने की नौबत 30 साल के बाद आएगी. तब तो मोदी 105 साल का हो गया होगा और तब भी क्‍या मोदी की सरकार होगी? 30 साल के बाद जब पेंशन बनेगी, उसके लिए ये मोदी ऐसा राजनीतिज्ञ है जो आज गाली खाएगा? हमारे दिन पार्टी नहीं, देश सर्वोपरि है.'

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Udaipur Leopard Killed: आदमखोर तेंदुए का अंत, गोगुंदा में शूटर ने मारी गोली; अब तक 10 की ले चुका था जान
Rajasthan Agniveer Reservation: राजस्थान सरकार का अग्निवीरों को बड़ा तोहफा, पुलिस-जेल प्रहरी-वनरक्षक भर्ती में मिलेगा आरक्षण
BhajanLal government announces diwali bonus gift for state employees
Next Article
CM भजनलाल का राजस्थान के कर्मचारियों को दिवाली बोनस देने का ऐलान, जानें कितनी रकम मिलेगी
Close