Rajasthan News: गंगनहर शताब्दी समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर सियासी प्रहार किए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में भ्रष्टाचार फैला हुआ था. हाल ही में कांग्रेस के एक पूर्व मंत्री के जेल से जमानत पर बाहर आए हैं, लेकिन अभी कई पूर्व मंत्री जेल जाने की तैयारी में हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कहा है कि भ्रष्टाचारियों को किसी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा.
'कांग्रेस के लिए सत्ता सबसे जरूरी थी'
मुख्यमंत्री शर्मा ने कांग्रेस पर सिंचाई संसाधनों की अनदेखी का आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस ने कभी पानी को प्राथमिकता नहीं माना, क्योंकि उसके लिए सत्ता सबसे जरूरी थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता यमुना के पानी पर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन हमारी सरकार उन्हें पानी पिलाने का काम करेगी. कांग्रेस के शासन में हर जगह उनकी सरकार थी फिर भी वे कागज पूरे नहीं कर पाए और न पानी ला सके.
'कांग्रेस पानी ही पिलायेंगे'
सीएम भजनलाल ने दावा किया कि कांग्रेस जहां पांच साल में काम नहीं कर पाई, वहां उनकी सरकार ने सिर्फ दो साल में काम पूरा कर दिखाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष बयान दे रहे हैं, लेकिन कांग्रेस को पानी हम ही पिलायेंगे. मुख्यमंत्री ने पेपर लीक मुद्दे पर भी कांग्रेस को घेरा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में पेपर लीक आम बात थी, लेकिन उनकी सरकार में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि अधिकारी वही हैं, लेकिन फर्क इच्छाशक्ति का होता है.
जल्द आएगा सिंधु का पानी
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में नहरों का सुदृढ़ीकरण तेजी से हो रहा है और जल्द ही सिंधु का पानी भी राज्य में आएगा. उन्होंने गंगनहर के पुनरुद्धार कार्यों को प्रदेश की सिंचाई व्यवस्था में ऐतिहासिक बदलाव बताया. कांग्रेस झूठ और लूट की पार्टी है जिसने कभी किसानों की तरफ ध्यान नहीं दिया. कांग्रेस के नेता नहरों पर कभी नहीं गए, जबकि वे स्वयं कई बार मौके पर जाकर वास्तविक स्थिति देख चुके हैं. अर्जुन राम मेघवाल ने महाराजा गंगा सिंह को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने रेगिस्तान को जीवन देने का काम किया था. उन्होंने मंच से एक पंक्ति भी गाई कि हमें तुमसे प्यार था, आज भी है और कल भी रहेगा.
यह भी पढें-
राजस्थान के किसानों को CM भजनलाल का बड़ा तोहफा, गन्ने का दाम बढ़ाने का ऐलान