
Rajasthan News: रविवार को दिल्ली में पीएम मोदी की अध्यक्षता में एनडीए की मुख्यमंत्री परिषद की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में हरियाणा दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शामिल हुए. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा शामिल हुए हैं. बीजेपी के अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि बैठक में जाति जनगणना को लेकर प्रस्ताव पेश किया गया. जातिगत जनगणना के प्रस्ताव से हमने स्पष्ट किया है कि हम जातिगत राजनीति नहीं करते हैं.
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने भी दिल्ली में हुई एनडीए की मुख्यमंत्री परिषद की बैठक से जुड़ी तस्वीरें एक्स पर साझा कीं. सीएम शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार माननीय प्रधानमंत्री जी के 'विकसित भारत, विकसित राजस्थान' के संकल्प की प्राप्ति के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.

इससे पहले सीएम ने एनडीए मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 122वें एपिसोड के खेलो इंडिया प्रतियोगिता में राजस्थान को पदक तालिका में तीसरा स्थान प्राप्त होने पर खिलाड़ियों को बधाई शुभकामनाएं दीं.

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने भी एनडीए की मुख्यमंत्री परिषद की बैठक को लेकर एक्स पर पोस्ट किया. दिया कुमारी ने लिखा कि राजस्थान की हमारी सरकार माननीय प्रधानमंत्री की सोच और मार्गदर्शन में जनकल्याण, विकास और सुशासन को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है. हम सतत प्रयासरत हैं कि केंद्र सरकार की नीतियों के अनुरूप हर योजनाओं का लाभ आम जनता तक पारदर्शिता से पहुंचे, ताकि देश के प्रत्येक नागरिक को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके.
यह भी पढे़ं-
राजस्थान सरकार ने दिया महंगाई भत्ता बढ़ोतरी का तोहफा, 11 और 6 प्रतिशत बढ़ाया गया DA