
Nimbaheda News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एक बार फिर जनता के बीच सामान्य अंदाज़ में नज़र आए. निम्बाहेड़ा दौरे के दौरान प्रसिद्ध मंगल चाय घर पर स्थानीय लोगों के साथ बैठकर चाय की चुस्कियां लीं और बातचीत की. विधायक श्रीचंद कृपलानी अर्जुन जीनगर मंत्री हेमन्त मीणा सीपी जोशी बद्री जाट भी मौजूद रहे.
बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की नीतियां ज़मीन से जुड़ी हैं और हर निर्णय में जनता की भागीदारी अहम है.
मुख्यमंत्री का यह सामान्य अंदाज़ लोगों को भाया. चाय दुकान पर मौजूद नागरिकों ने बताया कि यह पहली बार है जब मुख्यमंत्री इतने सादगीपूर्ण अंदाज़ में चाय पीने पहुंचे और बिना किसी औपचारिकता के संवाद किया.
निम्बाहेड़ा स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर जी की प्रतिमा का अनावरण कर परिसर में पौधारोपण किया। pic.twitter.com/jfDE4ZTkq0
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) July 23, 2025
स्थानीय मुद्दों, युवाओं की रोज़गार ज़रूरतों और नगर विकास योजनाओं पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तुरंत समाधान के निर्देश भी दिए.
यह भी पढ़ें - 'पहले भजनलाल का इंजन ‘फक-फक' कर चलता था...' CM से अपने रिश्तों पर खुल कर बोले किरोड़ी