विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2025

अजमेर दरगाह में पेश हुई राजस्थान CM की चादर, हमीद खान मेवाती बोले- गंगा-जमुना तहजीब बना रहने की भजनलाल शर्मा ने की कामना

Ajmer Urs 2025: यह दूसरी बार है जब राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने उर्स के मौके पर अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर पेश करने के लिए भेजी है. इससे एक दिन पहले पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने दरगाह पर चादर पेश की थी.

अजमेर दरगाह में पेश हुई राजस्थान CM की चादर, हमीद खान मेवाती बोले- गंगा-जमुना तहजीब बना रहने की भजनलाल शर्मा ने की कामना

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिली चादर को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हमीद खान मेवाती ने मंगलवार दोपहर 3 बजे अजमेर शरीफ की दरगाह पर पेश कर दिया. इसके बाद उन्होंने बुलंद दरवाजे से मुख्यमंत्री शर्मा का संदेश भी पढ़ा. इस दौरान मेवाती ने कहा, राजस्थान में अमन-चैन, भाईचारा बना रहे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में गंगा-जमुना तहजीब बना रहने की कामना की है. 

ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में संकट मोचन महादेव मंदिर होने के वाद को दायर करने वाले वादी को अपराधी किस्म का व्यक्ति बताते हुए कई गंभीर आरोप लगाए. मुख्यमंत्री के वकील दरगाह गद्दीनशीन ख़ादिम सैयद अफशांन चिश्ती चादर दरगाह पर पेश की जाएगी. आज उर्स के मुख्य दिन छठी शरीफ के मौके पर आए तमाम जायरिनों को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने अपने संदेश में शुभकामनाएं भी दी जाएगी और देश दुनिया में अमन जैन खुशहाली की दुआ भी की जाएगी.

सीएम ने दीं उर्स की शुभकामनाएं

भाजपा कार्यालय से रवाना होते वक्त हमीद खान मेवाती ने कहा था, 'जब हम कल चादर लेने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आवास पर गए, तो उन्होंने 813वें उर्स के अवसर पर शुभकामनाएं दीं. ख्वाजा गरीब नवाज में उनकी आस्था यही है. दूसरी बार जब हम उनसे चादर लेकर गरीब नवाज दरगाह जा रहे हैं तो उन्होंने यह स्थापित कर दिया है कि वह राजस्थान के लोगों के लिए, राज्य के विकास के लिए क्या सोचते हैं और 8 करोड़ लोगों के लिए क्या काम करते हैं. राजस्थान के सभी समुदायों को एक साथ लाकर आगे बढ़ने का उनका विश्वास है. उन्होंने आज यह संदेश दिया है.'

कल पेश हुई थी वसुंधरा राजे की चादर

इससे एक दिन पहले वसुंधरा राजे की चादर अजमेर दरगाह पर पेश की गई. वसुंधरा राजे की चादर लेकर अल्पसंख्‍यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मजीद मलिक कमांड और मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुंसिफ अली खान दरगाह शरीफ पहुंचे थे. चादर को उनके पारंपरिक वकील खादिम सैयद अफशान चिश्ती ने पेश करवाया. इसके साथ ही पूर्व अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा मजीद कमांडो ने वसुंधरा राजे की संदेश को भी पढ़कर समझाया.

उनसे पहले, केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू शनिवार सुबह करीब 11:45 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चादर पेश करने दरगाह पहुंचे थे. इस मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी भी उनके साथ रहे. चादर चढ़ाने के बाद केंद्रीय मंत्री ने पीएम मोदी का संदेश भी पढ़ा था. उसके बाद से ही चादर चढ़ाने का यह सिलसिला जारी है.

ये भी पढ़ें:- सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद भी जोधपुर जेल से बाहर नहीं आएगा आसाराम, जानें वजह

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close