
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को जयपुर में सहकारिता विभाग की पहली स्टेट अपेक्स कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की. इस मौके पर उन्होंने सहकारिता के जरिए हर जरूरतमंद तक सरकार की योजनाएं पहुंचाने का संकल्प दोहराया. मुख्यमंत्री ने कहा कि सहकारिता से न केवल गांव बल्कि हर वर्ग मजबूत होगा.
सहकारिता के जरिए सशक्तिकरण
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि सहकारिता से देशभर में लोग सशक्त हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि 2025 को संयुक्त राष्ट्र ने 'अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष' घोषित किया है. इसके तहत राजस्थान में सहकार मेले, सदस्यता अभियान, कार्यशालाएं और जागरूकता कार्यक्रम होंगे. इनमें कृषि, पंचायती राज, ग्रामीण विकास और पशुपालन जैसे विभाग भी शामिल होंगे.
नया सहकारी कोड और आधुनिकीकरण
मुख्यमंत्री ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि राज्य सरकार जल्द नया सहकारी कोड लाएगी. इससे सहकारी समितियों का आधुनिकीकरण होगा और कामकाज में पारदर्शिता बढ़ेगी. उन्होंने पैक्स (प्राथमिक कृषि ऋण समितियों) का कंप्यूटरीकरण, नए गोदामों का निर्माण, गोदामों की छतों पर सोलर पैनल लगाने और फसलों के भंडारण के लिए कैलेंडर जारी करने के निर्देश दिए.
सहकारी उत्पादों की ब्रांडिंग
मुख्यमंत्री ने सहकारी समितियों के उत्पादों की ब्रांडिंग पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि इससे समितियों की आय बढ़ेगी और खासकर महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत होंगी. उन्होंने राजीविका और सहकारिता विभाग के बीच बेहतर तालमेल की जरूरत भी बताई.
कार्ययोजना का प्रस्तुतिकरण
बैठक में प्रमुख शासन सचिव मंजू राजपाल ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 की कार्ययोजना पेश की. साथ ही सहकारिता की गतिविधियों पर आधारित एक लघु फिल्म भी दिखाई गई. बैठक में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा, पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत, खाद्य आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा, सहकारिता राज्य मंत्री गौतम दक और नगरीय विकास राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- अलवर जेल में लॉरेंस गैंग के शूटर के पास से मिला मोबाइल, आरोपी को तुरंत जयपुर किया शिफ्ट