
Raksha Bandhan Weather Alert: राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा समेत कई राज्यों में यह 9 अगस्त को मनाया जाएगा. ऐसे में बहनें अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए सुबह-सुबह ही घरों से निकल पड़ेंगी. पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण कल (रक्षाबंधन) मौसम को लेकर सबके मन में एक ही सवाल घूम रहा है कि इस दिन मौसम कैसा रहेगा?
9 को तेज बारिश के आसार
वहीं, मौसम केंद्र जयपुर ने बहनों को राहत भरी खबर दी है. लेकिन इसके साथ ही सावधानी से यात्रा करने की सलाह भी दी है क्योंकि नए मौसम अपडेट के अनुसार, राजस्थान में भले ही यह कमजोर पड़ गया हो, लेकिन उम्मीद है कि राखी के आसपास यह फिर से सक्रिय हो सकता है. इसके चलते 9 से 12 अगस्त के बीच कुछ जिलों में आंशिक बारिश की संभावना है.
राजस्थान आगामी दो सप्ताह मानसून पूर्वानुमान अपडेट: 7 अगस्त pic.twitter.com/J5bYOJGa1O
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) August 7, 2025
कैसा रहेगा राखी का दिन?
मौसम केंद्र के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भी आगामी एक सप्ताह बारिश की गतिविधियों में कमी रहने की संभावना है. हालांकि, 9 अगस्त से उत्तर-पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. इस दौरान भरतपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में हल्की - मध्यम बारिश होने की संभावना है.
पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह बारिश की गतिविधियों में कमी बने रहने की संभावना है. हालांकि,उत्तर-पश्चिमी भागों में 10 अगस्त से कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है.
दूसरे सप्ताह से बारिश होगी
मोसम केंद्र ने अगले एक सप्ताह में राज्य में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना जताई है. तो दूसरे सप्ताह (15-21 अगस्त) के दौरान राज्य के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियों में वृद्धि होने का आंदेश जताया है. इस दौरान राज्य के दक्षिणी भागों में सामान्य से अधिक तथा शेष भागों में सामान्य के आसपास बारिश होने की संभावना है.