
Raksha Bandhan 2025 Wishes: बहनें अपने भाई की कलाई पर प्यार की रेशमी डोर बांधने के लिए साल भर इंतज़ार करती हैं. भाई की कलाई पर बांधी जाने वाली राखी महज़ एक धागा नहीं, बल्कि भाई के लिए असीम प्रेम, विश्वास और समर्पण का बंधन है. रक्षाबंधन के इस ख़ास त्योहार पर भाई-बहन एक-दूसरे को शुभकामनाएं भी देते हैं. इन शुभकामनाओं के ज़रिए दोनों एक-दूसरे को बताते हैं कि वे उनके जीवन में एक-दूसरे के लिए कितना मायने रखते हैं. ऐसे ही कुछ दिल को छू लेने वाले संदेश है आप यहां देख सकते है जिनके जरिए आप उन्हें इस बंधन के खास होने का एहसास दिलाता है.
रक्षाबंधन, रक्षाबंधन की शुभकामनाएं, भाई-बहन का प्यार, भारत
रेशम की डोरी,
फूलों का हार,
आ गया राखी का त्यौहार,
कलाई पर बांधा है खूब सारा प्यार,
हैप्पी रक्षाबंधन 2025
रंग बिरंगे मौसम में सावन की घटा छाई,
खुशियों की सौगात लेकर बहन राखी बांधने आई.
बहन के हाथों से सजी आज भाई की कलाई,
हर भाई-बहन को रक्षाबंधन की बधाई.
बंधन है प्यारा, रिश्ता न्यारा,
बहन तेरी रक्षा में भाई हमेशा तुम्हारा.
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई।
Happy Raksha Bandhan Wishes
राखी का आया त्यौहार,
खुशियों की छाई बहार,
भाई की कलाई पर बहना का प्यार,
हैप्पी रक्षाबंधन 2025
फूलों का तारों का सबका कहना है,
एक हज़ारों में मेरी बहना है,
सारी उम्र हमें संग रहना है,
हैप्पी रक्षाबंधन 2025
इसे समझो ना रेशम का तार भैया,
मेरी राखी का मतलब है प्यार भैया,
हैप्पी रक्षाबंधन 2025
कच्चे धागों से तैयार पक्की डोर है राखी,
प्यार और मीठे का त्यौहार है राखी,
भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी,
हैप्पी रक्षाबंधन 2025
यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन: जैसलमेर में बहनों ने BSF जवानों को बांधी राखी, देश की रक्षा का लिया वचन