विज्ञापन

Happy RakashaBandhan 2024 wishes : छोटा है तू मुझसे पर रखता है पापा सा ख्याल ...इन प्यारे राखी मैसेज को भेज जताएं भाई-बहन अपना प्यार

RakashaBandhan 2024 Quotes/ Wishes in hindi: कई बार भाई ऐसी जगह होता है जहां सिर्फ संदेश ही भेजे जा सकते हैं.ऐसे में इन संदेशों के जरिए भाई अपनी बहन को और बहन अपने भाई को संदेश भेजकर उसे अपनी कमी और जीवन में उसके महत्व के बारे में बता सकती है.

Happy RakashaBandhan 2024 wishes : छोटा है तू मुझसे पर रखता है पापा सा ख्याल ...इन प्यारे राखी मैसेज को भेज जताएं भाई-बहन अपना प्यार
Raksha Bandhan 2024

Happy RakashaBandhan 2024 wishes In hindi: रक्षा बंधन का त्यौहार हर साल सावन माह में शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. इस साल भी यह त्यौहार 19 अगस्त को मनाया जाएगा. यह त्यौहार भाई और बहन के बीच असीम प्रेम की परिभाषा को व्यक्त करता है और उनके बीच के रिश्ते की गहराई को दर्शाता है। बहन चाहे कितनी भी दूर क्यों न हो, वह भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधने के लिए घर के आंगन तक पहुंचने के लिए मीलों का सफर तय कर ही लेती है. लेकिन कई बार भाई ऐसी जगह पर होता है जहां सिर्फ संदेश ही भेजे जा सकते हैं क्योंकि आप चाहकर भी उस तक नहीं पहुंच सकते और उसकी कलाई पर अपने प्यार और आशीर्वाद का रक्षा सूत्र नहीं बांध सकते. ऐसे में इन संदेशों के जरिए भाई अपनी बहन को और बहन अपने भाई को संदेश भेजकर उसे अपनी कमी और जीवन में उसके महत्व के बारे में बता सकती है.

आसमान पर सितारे है जितने,
उतनी जिंदगी हो तेरी.
किसी की नजर न लगे,
दुनिया की हर खुशी हो तेरी.
रक्षाबंधन के दिन भगवान से
बस यह दुआ है मेरी.

हूं में तेरी छोटी बहना 
घर की भी लाडली
हर विश तू करता मेरी पूरी 
मेरी आंखों में घबराहट को तू पढ़ लेता है तुरंत
धीरे से कान में कहता है बढ़ तो सही
पीछे खड़ा हूं मैं हर दम
Happy Rakshabandhan 2024

छोटा है तू मुझसे 
पर रखता है पापा सा ख्याल
कहता है न हो कोई तेरे साथ
हर दम हूं मैं तेरे साथ

Happy Rakshabandhan 2024

मिलों दूर है मेरा भाई 
पहुंच भी नहीं सकती हूं तेरे पास
फिर भी रेशम के धागे पर लिख नाम तेरा
तेरी खुशियों की दुआ में हर पल हूं मांगी.
हैप्पी रक्षाबंधन भैय्या


अनोखा भी है, निराला भी है

तकरार भी है तो प्रेम भी है

बचपन की यादों का पिटारा है

भाई बहन का यह प्यारा रिश्ता है

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं.


 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Raksha Bandhan 2024 Date: रक्षाबंधन पर इन तीन योगों के दुर्लभ संयोग में भाई की कलाई पर बांधें रक्षा सूत्र, चमकेगी किस्मत मिलेगी अपार सफलता
Happy RakashaBandhan 2024 wishes : छोटा है तू मुझसे पर रखता है पापा सा ख्याल ...इन प्यारे राखी मैसेज को भेज जताएं भाई-बहन अपना प्यार
Janmashtami2024 know 26 - 27 august when Shree krishna Janmashtmi celebrted
Next Article
Krishna Janmashtami 2024 Date: जन्माष्टमी कब है 26 या 27 अगस्त? जानें कन्हैया के जन्म की सही तिथि, शुभ मुहूर्त और व्रत विधि
Close