Happy RakashaBandhan 2024 wishes In hindi: रक्षा बंधन का त्यौहार हर साल सावन माह में शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. इस साल भी यह त्यौहार 19 अगस्त को मनाया जाएगा. यह त्यौहार भाई और बहन के बीच असीम प्रेम की परिभाषा को व्यक्त करता है और उनके बीच के रिश्ते की गहराई को दर्शाता है। बहन चाहे कितनी भी दूर क्यों न हो, वह भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधने के लिए घर के आंगन तक पहुंचने के लिए मीलों का सफर तय कर ही लेती है. लेकिन कई बार भाई ऐसी जगह पर होता है जहां सिर्फ संदेश ही भेजे जा सकते हैं क्योंकि आप चाहकर भी उस तक नहीं पहुंच सकते और उसकी कलाई पर अपने प्यार और आशीर्वाद का रक्षा सूत्र नहीं बांध सकते. ऐसे में इन संदेशों के जरिए भाई अपनी बहन को और बहन अपने भाई को संदेश भेजकर उसे अपनी कमी और जीवन में उसके महत्व के बारे में बता सकती है.
आसमान पर सितारे है जितने,
उतनी जिंदगी हो तेरी.
किसी की नजर न लगे,
दुनिया की हर खुशी हो तेरी.
रक्षाबंधन के दिन भगवान से
बस यह दुआ है मेरी.
हूं में तेरी छोटी बहना
घर की भी लाडली
हर विश तू करता मेरी पूरी
मेरी आंखों में घबराहट को तू पढ़ लेता है तुरंत
धीरे से कान में कहता है बढ़ तो सही
पीछे खड़ा हूं मैं हर दम
Happy Rakshabandhan 2024
छोटा है तू मुझसे
पर रखता है पापा सा ख्याल
कहता है न हो कोई तेरे साथ
हर दम हूं मैं तेरे साथ
Happy Rakshabandhan 2024
मिलों दूर है मेरा भाई
पहुंच भी नहीं सकती हूं तेरे पास
फिर भी रेशम के धागे पर लिख नाम तेरा
तेरी खुशियों की दुआ में हर पल हूं मांगी.
हैप्पी रक्षाबंधन भैय्या
अनोखा भी है, निराला भी है
तकरार भी है तो प्रेम भी है
बचपन की यादों का पिटारा है
भाई बहन का यह प्यारा रिश्ता है
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं.