
Rajasthan News: भाई-बहन के अटूट प्रेम और स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार शनिवार को पूरे राजस्थान में पारंपरिक उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास में रक्षा बंधन बनाया. जहां वीरागंनाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, वकीलों, डॉक्टरों समेत विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी बहनों और स्कूल-कॉलेज की छात्राओं ने मुख्यमंत्री शर्मा को रक्षासूत्र बांधा. इसके अलावा ब्रह्मकुमारिज संस्थान की चन्द्रकला दीदी सहित अन्य प्रतिनिधियों ने भी मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी गीता शर्मा को राखी बांधी.
मुख्यमंत्री भजनलाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुख्यमंत्री निवास पर रक्षाबंधन मनाने की तस्वीर भी शेयर की. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस त्योहार का हमारी संस्कृति में बहुत महत्व है. यह भाई-बहन के अटूट रिश्ते का प्रतीक है. हमारे ऐसे त्योहारों में समरसता एवं एकरूपता का संदेश निहित होता है. हमारी परम्परा और विरासत को आगे बढ़ाने में बहनों का अहम योगदान है.

मुख्यमंत्री ने वहां पर मौजूद बहनों से कहा कि बहनें परिवार में विभिन्न भूमिकाएं निभाते हुए उसे संजोने और संस्कारित करने की जिम्मेदारी निभाती है. इसलिए हमारी संस्कृति में बहनों का स्थान सर्वापरि होता है. वे पारिवारिक जिम्मेदारियां निभाने के साथ ही सामाजिक कार्यों से भी जुड़ें और केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित भाई-बहनों को उनका लाभ दिलाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं. इससे ही समाज में बदलाव आएगा.
मुख्यमंत्री निवास पर रक्षाबंधन कार्यक्रम की खास झलकियां।#RakshaBandhan2025 pic.twitter.com/HaxNMrjPN2
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) August 9, 2025
साथ ही, उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे साहस के साथ अपने सपनों को पूरा करें, क्योंकि शिक्षित और सशक्त बहनें ही देश और प्रदेश को आगे ले जाएंगी. इस दौरान बहनों ने महिला सुरक्षा और सशक्तीकरण के लिए सरकार के प्रयासों की सराहना की. मुख्यमंत्री ने सभी को उपहार देकर सम्मानित किया.
वहीं, राजभवन में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे को एस.ओ. एस. बालग्राम की बालिकाओं और ब्रह्माकुमारीज की बहनों ने रक्षा सूत्र बांधे. बागडे ने कहा कि रक्षाबंधन भारतीय संस्कृति का पावन पर्व है. यह पर्व परस्पर स्नेह और प्यार के साथ भाइयों द्वारा बहनों की सुरक्षा का संदेश देता है.
यह भी पढ़ें-