
पूरे देश में रक्षाबंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने भी राखी का पर्व मनाया. हर साल की तरह इस बार भी डिप्टी सीएम दिया कुमारी बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनिया को राखी बांधने के लिए उनके आवास पर पहुंची. इसके बाद दिया कुमारी ने प्रेमचंद बैरवा को भी राखी बांधी. रक्षासूत्र बांधने पर प्रेमचंद बैरवा और सतीश पूनिया ने दिया कुमारी को उपहार स्वरूप साड़ी भेट की.

दक्षिण-पश्चिमी कमांड मुख्यालय पहुंची दिया कुमारी
इसके अलावा दिया कुमारी ने रक्षाबंधन पर जयपुर स्थित दक्षिण-पश्चिमी कमांड मुख्यालय में सैनिकों को राखी बांधने पहुंची. इस दौरान दिया कुमारी ने कहा कि रक्षाबंधन का यह पर्व न केवल भाई-बहन के पवित्र संबंध का प्रतीक है, बल्कि यह हमारे देश के वीर जवानों के प्रति सम्मान और आभार प्रकट करने का भी एक अनुपम अवसर है, जो दिन-रात हमारी सुरक्षा के लिए तत्पर रहते हैं.
दिया कुमारी ने सैनिकों का राखी बांधने की फोटो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी शेयर किया. जिसमें उन्होंने लिखा, "जयपुर स्थित दक्षिण-पश्चिमी कमांड मुख्यालय में आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह, एवीएसएम, वाईएसएम, वीएसएम एवं अधिकारियों व जवानों को बहनों के साथ रक्षासूत्र बांधकर राष्ट्र रक्षा में समर्पित हमारे वीर सैनिकों की दीर्घायु और सुरक्षा की कामना की.

वीर सैनिकों को बांधी राखी
'ऑपरेशन सिंदूर' और 'ऑपरेशन महादेव' के सफल क्रियान्वयन के लिए बहादुर सैनिक भाइयों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयाँ प्रेषित की गईं. उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने सप्त शक्ति कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह और कमान के सैनिकों को राखी बांधी.
आज रक्षाबंधन के पावन पर्व पर जयपुर स्थित दक्षिण-पश्चिमी कमांड मुख्यालय में आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह, एवीएसएम, वाईएसएम, वीएसएम एवं अधिकारियों व जवानों को बहनों के साथ रक्षासूत्र बांधकर राष्ट्र रक्षा में समर्पित हमारे वीर सैनिकों की दीर्घायु और सुरक्षा की कामना की।… pic.twitter.com/ii5vkPgtC2
— Diya Kumari (@KumariDiya) August 9, 2025
उन्होंने भारतीय सेना की निस्वार्थ सेवा, अदम्य साहस और मातृभूमि की रक्षा के लिए उनके अटूट समर्पण की गहरी प्रशंसा की. मीडिया से बातचीत में दिया कुमारी ने इस बात पर ज़ोर दिया कि मातृभूमि की संप्रभुता की रक्षा के लिए डटे रहने वाले सैनिकों के साथ इस अवसर को मनाना उनके और उनकी बहनों के लिए सम्मान, सौभाग्य और अपार गर्व की बात है.
यह भी पढे़ं-