
Rajasthan News: सोमवार को जयपुर में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर राजस्थान की नवनियुक्त महिला कांग्रेस अध्यक्ष सारिका सिंह का पदभार ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें प्रदेशभर की महिला कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. इस दौरान महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा भी पहुंची. अलका ने कहा कि आने वाले वक्त में प्रदेश में नई महिला शक्ति खड़ी होगी. अन्याय-अत्याचार के खिलाफ महिलाओं को आगे आना होगा. राजस्थान में हर बूथ पर 10 महिलाओं को जोड़ा जाएगा और आने वाले समय में 10 हजार महिलाओं का एक बड़ा कार्यक्रम प्रदेश में किया जाएगा.
'संगठन में महिलाएं को आगे लाएं'
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष पूरी तरह स्वतंत्र है. हर तरह के निर्णय लेने में किसी भी नेता से पूछने की जरूरत नहीं है, जो महिलाएं संगठन के साथ काम करना चाहती है, उन्हें आगे लाए. सीएम भजनलाल के काफिले की गाड़ी के एक्सीडेंट में जान गंवाने वाले एएसआई के परिजनों के साथ किरोड़ी लाल मीणा की डीजीपी से मुलाकात पर डोटासरा ने सरकार पर हमला बोला.
बालमुकुंद आचार्य के बयान पर जवाब
डोटासरा ने कहा कि एक कैबिनेट मंत्री खुद कह रहा है कि मेरी नहीं सुनी जा रही. डीजीपी के गेट पर जाकर खड़े हो गए क्या चल रहा है. यह पूरा प्रदेश देख रहा है, तमाशा हो रहा है. विधायक बालमुकुंद आचार्य के लाउडस्पीकर वाले बयान को लेकर डोटासरा ने कहा कि यह नमूने हैं और हमारा दुर्भाग्य है.
मैं तो डीजीपी से कहना चाहूंगा कि उनकी सुरक्षा बढ़ाए, क्योंकि किसी सिर फिरे का सिर फिर गया तो क्या होगा, जिस तरह की वह बातें कर रहे हैं, अच्छे डॉक्टर को दिखाना चाहिए. वह नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने खींवसर विधायक रेवतराम डांगा के लेटर मामले को लेकर कहा कि 25 से ज्यादा विधायक विधानसभा में भी बोल चुके हैं कि उनके कहने से काम नहीं हो रहे.
यह भी पढ़ें-
Rajasthan Politics: "सरकार के कुछ छुटभैया लोग जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं", किरोड़ी लाल मीणा का बयान