
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी नई टीम तैयार कर ली है. दरअसल, कांग्रेस ने नई वर्किंग कमेटी की लिस्ट जारी की है, जिसमें कुल 39 लोगों को शामिल किया गया है. वहीं इस लिस्ट में सचिन पायलट को भी जगह मिली है.
सीडब्ल्यूसी में इन लोगों को किया गया शामिल
सीडब्ल्यूसी में सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी,अंबिका सोनी, एके एंटनी, अधीर रंजन चौधरी, दिग्विजय सिंह, चरणजीत सिंह चन्नी, आनंद शर्मा, समेत कुल 39 नेता शामिल हैं. वहीं कांग्रेस की वर्किंग कमेटी में सचिन पायलट, शशि थरूर, दीपक बावरिया, अशोक चव्हाण,के नाम सामने आए हैं. इसके अलावा नासिर हुसैन, गौरव गोगोई, दीपा दास मुंशी को भी सीडब्ल्यूसी में शामिल किया गया है.

बता दें कि विशेष आमंत्रित सदस्यों में पवन खेड़ा, सुप्रिया श्रीनेत और अलका लांबा शामिल हैं, जबकि 32 स्थाई आमंत्रित सदस्य, 9 विशेष आमंत्रित सदस्य , यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस और सेवा दल के अध्यक्षों को भी जगह दी गई है.
ये भी पढ़े:कोटा में छात्रों के सुसाइड पर CM गहलोत सख्त, बनाई कमेटी, 15 दिनों में मांगी रिपोर्ट