
Rajasthan Politics: लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में सियासी तपिश तेज होती जा रही है. भाजपा-कांग्रेस के बीच खूब जुबानी जंग चल रही है. इस बीच गुरुवार को कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने गुरुवार को पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) समझौते और यमुना जल बंटवारे को लेकर राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘डबल इंजन' की यह सरकार राजस्थान के हितों के साथ में कुठाराघात करने के लिये बनी है.
झूठ बोलकर लोकसभा चुनाव में वोटों की फसल काटनी चाहती है भाजपाः डोटासरा
डोटासरा ने मीडिया से कहा, ‘‘यह डबल इंजन की सरकार लोगों को धोखा देने के लिए बनी हुई है... यह डबल इंजन की सरकार लोगों को भ्रमित कर रही है और झूठ बोलकर लोकसभा चुनाव में वोटों का फसल काटना चाहती है.. इसमें ये कामयाब नहीं होंगे.''
ERCP और यमुना जल समझौते को सार्वजनिक करने की मांग
कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मध्य प्रदेश सरकार के साथ ईआरसीपी और हरियाणा सरकार के साथ यमुना जल को लेकर हुए समझौते को मीडिया के सामने रखने की मांग की. उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार की सभी आभार यात्राएं फेल हो रही हैं और उसमें जनता नहीं आ रही है.
ये भजन सरकार नहीं...
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) February 29, 2024
भ्रमण और भ्रमित सरकार है... #यमुना_जल_समझौता_नहीं_छल pic.twitter.com/b2bbdDH0o5
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पर हमला करते हुए इसे 'भ्रमणकारी सरकार' बताया. उन्होंने कहा, ‘‘ भाजपा और आरएसएस का मुख्य एजेंडा यही रहता है कि झूठ बोलो.. बार बार बोलो.. जोर से बोलो, जिससे लोगों को झूठ सच लगने लग जाये और वोट की फसल हम काट सकें.''
उन्होंने कहा, ‘‘पहले ईआरसीपी के नाम पर धोखा किया गया, जहां 3510 एमसीएम पानी मिलना था, वहां ये 2400 एमसीएम का सौदा करके आ गए. यमुना जल बंटवारे के नाम पर भाजपा सरकार ने हरियाणा सरकार के सामने घुटने टेक दिये.''
यह भी पढ़ें - आचार संहिता लागू होने से पहले करोड़ों लोगों के घर पहुंचेगी 'मोदी की गारंटी', FCI ने बनाया खास प्लान