CS Challenger Trophy 2025: राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग द्वारा 25 से 29 दिसंबर 2025 तक आयोजित CS चैलेंजर ट्रॉफी में राजस्थान लेखा सेवा (RACS) की टीम ने क्रिकेट प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता. RACS टीम ने फाइनल मैच में भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) को 24 रनों से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. इससे पहले सेमी-फाइनल में RACS ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया था.
पहली बार शामिल हुआ क्रिकेट
बड़ी बात है कि CS चैलेंजर ट्रॉफी की यह प्रतियोगिता वर्ष 2025 में अपने 11वें संस्करण में आयोजित की गई, जिसमें इस बार पहली बार क्रिकेट को शामिल किया गया. इससे पहले केवल बैडमिंटन और टेनिस प्रतियोगिताएं आयोजित होती रही थीं. RACS की महिला टीम ने बैडमिंटन प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक जीता, जबकि टेनिस प्रतियोगिता में टीम को कांस्य पदक मिला.

यह उपलब्धि RACS संवर्ग के लिए गौरव की बात है और राज्य सेवाओं के बीच इसकी पहचान को और मजबूत करती है. इस वर्ष की प्रतियोगिता में RACS की टीम को शुरुआत में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन राजस्थान लेखा सेवा संघ के अध्यक्ष ललित वर्मा के लगातार प्रयासों के बाद टीम को तीन दिन पहले प्रतियोगिता में शामिल किया गया. इस निर्णय का असर यह हुआ कि RACS ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया.
डीजीपी राजीव शर्मा रहे समापन समारोह के मुख्य अतिथि

आज आयोजित समापन समारोह में महानिदेशक पुलिस राजस्थान राजीव शर्मा मुख्य अतिथि थे. उनके साथ सचिव (खेल) नीरज कुमार पवन, मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन, संभागीय आयुक्त जयपुर पूनम और जिला कलेक्टर जयपुर जितेन्द्र कुमार सोनी भी उपस्थित रहे. विजेता टीमों को महानिदेशक पुलिस राजीव शर्मा राजस्थान द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गई. इस प्रतियोगिता ने राजस्थान लेखा सेवा की टीम की क्षमता और एकता को उजागर किया और राज्य सेवाओं के बीच इसकी पहचान को और भी मजबूत बनाया.
यहां देखें लाइव टीवी-