
Rajasthan Student union elections: राजस्थान में एक बार फिर छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग ने जोर पकड़ लिया है. प्रदेश भर में छात्र नेता और विद्यार्थी इस लोकतांत्रिक अधिकार की बहाली के लिए पुरजोर तरीके से आंदोलन कर रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को जयपुर और कोटा में छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर अनोखे ढंग से विरोध प्रदर्शन किया.
जयपुर में छात्र नेता ने ली 'जल समाधि'
राजधानी जयपुर में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है, राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्र नेता आशीष महावर ने अपनी मांग के समर्थन में संविधान पार्क में 'जल समाधि' ले ली. आशीष महावर प्रदेश में छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर लंबे समय से सक्रिय हैं और उनका यह कदम सरकार पर दबाव बनाने की एक और कोशिश है.
जयपुर में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी, राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्र नेता आशीष महावर ने लगाई जल समाधि#Jaipur pic.twitter.com/Jxbxej7Lc1
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) July 21, 2025
कोटा में काले कपड़ों में छात्रों का विरोध प्रदर्शन
कोटा में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर छात्रों का आक्रोश देखने को मिला. छात्र नेता अनिल पंकज के नेतृत्व में बड़ी संख्या में छात्र कोटा यूनिवर्सिटी पर इकट्ठा हुए. छात्रों ने काले कपड़े पहनकर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. बाद में, उन्होंने अपनी मांगों का एक ज्ञापन विश्वविद्यालय प्रशासन को सौंपा.
छात्र संघ चुनाव राजनीति की पहली सीढ़ी
प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना था कि छात्र संघ चुनाव राजनीति की पहली सीढ़ी होती है. इसके माध्यम से छात्र न केवल अपनी समस्याओं को प्रभावी ढंग से उठा पाते हैं, बल्कि कॉलेज और विश्वविद्यालय से जुड़े मुद्दों के समाधान में भी सक्रिय भूमिका निभाते हैं. छात्रों का आरोप है कि सरकार जानबूझकर छात्र संघ चुनाव नहीं करवा रही है, जिससे उनके लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन हो रहा है. छात्रों ने साफ कर दिया कि जब तक उनकी यह मांग पूरी नहीं होती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें: Rajathan: उदयपुर के एक होटल से निकले कोबरा सांप और उसके 18 बच्चे, नजारा देख डर से कांपने लगे कर्मचारी