विज्ञापन

दिया कुमारी ने 650 करोड़ के कामों को दी स्वीकृति, जानें किस जिले को मिला कितना करोड़

राजस्थान में विकास के नए आयाम को बढ़ावा देते हुए उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने 650.11 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य करवाए जाएंगे. जानें कौन से जिले को कितने करोड़ मिलें?

दिया कुमारी ने 650 करोड़ के कामों को दी स्वीकृति, जानें किस जिले को मिला कितना करोड़
फाइल फोटो

Rajasthan development work News: राजस्थान अपने विकास का नया आयाम लिखने जा रहा है. इसी क्रम में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्रदेश 650.11 करोड़ की लागत के 1265 कार्यों को मंजूरी प्रदान की है. उन्होंने बताया कि कुल 1265 सड़कों और पुलियाओं की मरम्मत, जीर्णोद्वार और नविनीकरण कार्यों के लिए यह स्वीकृति प्रदान की गई है. इसमें विभिन्न जिलों में नए सड़कों और मरम्मत कार्यों के लिए आवंटित धनराशि के अनुसार काम किए जाएंगे, जो प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण कदम है.

इन जिलों को मिली राशि

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि अजमेर ,बांसवाड़ा, बारा, बाड़मेर, ब्यावर, भरतपुर, बीकानेर,बूंदी, चित्तौड़गढ़ ,चूरू, दौसा, डीडवाना, डूंगरपुर ,हनुमानगढ़ ,जयपुर ग्रामीण ,जालोर ,झालावाड़, जोधपुर ग्रामीण, करौली ,खेरथल, कोटा ,पाली ,प्रतापगढ़ और सांचौर में लगभग 419 करोड़ 86 लाख रुपये की लागत से 960 नवीन सड़कों के कार्य स्वीकृत किए गए है.

इसी प्रकार प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, टोंक, सलूम्बर ,उदयपुर ग्रामीण और उदयपुर शहर में 230.24 करोड़ की लागत के 305 कार्य मरम्मत के  लिए स्वीकृत किए गए है.

किस जिले को कितना करोड़ मिला 

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बताया कि अजमेर 6.48 करोड़ की लागत से 12 काम, बालोतरा में 10.98 करोड़ के 23 काम, बांसवाड़ा में 9.43 करोड़ लागत से 76 काम, बारा में 24.44 करोड़ से 135 काम, बाड़मेर में 10.37 करोड़ की लागत से 11 काम, ब्यावर में 1.71 करोड़ की लागत से 7 काम स्वीकृत किए गए हैं.

भरतपुर में 6.93 करोड़ की लागत से 17 काम, बीकानेर में 3.55 करोड़ से 13 काम , बूंदी में 8.08 करोड़ से 38 काम, चित्तौड़गढ़ में 44.05 करोड़ से 22 काम, चूरू में 1.20 करोड़ से 6 काम, दौसा में 10.38 करोड़ से 35 काम, डीडवाना में 1.16 करोड़ से 16 काम, डूंगरपुर में 29.90 करोड़ से 61 काम, हनुमानगढ़ में 78 लाख की लागत 8 काम स्वीकृत किए गए हैं.

जयपुर ग्रामीण में 16.44 करोड़ की लागत से 48 काम, जालोर में 30.15 करोड़ की लागत से 29 काम, झालावाड़ 8.08 करोड़ की लागत से 70 काम, जोधपुर ग्रामीण 8.07 करोड़ की लागत से 4 काम, करौली 3.11 करोड़ की लागत से 5 काम, खेरथल 68 लाख  की लागत से 3 काम, कोटा  38.29 करोड़ की लागत से  101 काम, पाली में 106 करोड़ की लागत से 102 काम स्वीकृत किए गए हैं. 

प्रतापगढ़ 6.64 करोड़ की लागत से 22 काम और सांचौर 32.65 करोड़ की लागत से 96 काम कुल  लगभग 419 करोड़ 86 लाख रुपये की लागत से 960 नवीन सड़कों के कार्य स्वीकृत किए गए है. इसी प्रकार प्रतापगढ़ राजसमंद, सिरोही, टोंक, सलूम्बर, उदयपुर ग्रामीण और उदयपुर शहर में 230.24 करोड़ की लागत के 305 कार्य मरम्मत के लिए स्वीकृत किए गए है.

ये भी पढ़ें- राजस्थान में बढ़ रहा मौसमी बीमारियों का  प्रकोप, अलर्ट मोड पर प्रशासन, हर जिले पर है नजर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
अशोक गहलोत ने साधा रवनीत सिंह पर निशाना, कहा- दुखद है... भाषा से बनाया जा रहा माहौल
दिया कुमारी ने 650 करोड़ के कामों को दी स्वीकृति, जानें किस जिले को मिला कितना करोड़
RAS transfer rajasthan transfer posting list more than Half officers transferred again in 17 days
Next Article
183 RAS अधिकारियों में आधे का 17 दिन में फिर तबादला, कई को चार्ज लेते ही सरकार ने थमाया ट्रांसफर
Close