
Lightning strikes in Bundi: राजस्थान में भारी बारिश के कारण बहुत नुकसान हो रहा है, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं. इसके साथ ही कई लोगों की मौत भी हो गई है. इसी बीच अब प्रदेश के बूंदी जिले में बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली में लोगों पर कहर बरसा रही है. जिसकी वजह से जिले में डाबी क्षेत्र के खड़ीपुरा गांव में भी आकाशीय बिजली ने तबाही मचाई.
यहां बिजली गिरने से एक दर्जन से अधिक पशुओं की मौत हो गई. इससे किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. प्रभावित किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. इसके साथ ही नदी-नालों में उफान के साथ बिजली गिरने की घटनाओं ने लोगों को दहशत में डाल दिया.
कापरेन में सड़क पर गिरी बिजली
बूंदी के कापरेन कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई. सड़क के बीच डिवाइडर पर लगे बिजली के खंभे पर तेज धमाके के साथ आकाशीय बिजली गिरी. वीडियो में चिंगारियां और स्पार्किंग साफ दिख रही है. इस दौरान सड़क पर पैदल चल रहा एक युवक बाल-बाल बचा. अगर वह खंभे के पास होता तो उसकी जान को खतरा हो सकता था. बिजली गिरने से खंभे के तार टूटकर नीचे गिर गए जिससे इलाके की बिजली आपूर्ति ठप हो गई.
बजली उपकरण जलने से लोगों को नुकसान
बिजली गिरने की इस घटना से आसपास के घरों में कई विद्युत उपकरण जल गए. टीवी, फ्रिज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान खराब होने से लोगों को भारी नुकसान हुआ. स्थानीय निवासियों में इस घटना के बाद दहशत फैल गई. बिजली विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर तारों की मरम्मत शुरू की लेकिन तब तक लोगों की परेशानी बढ़ चुकी थी.
प्रशासन और मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई है. लोगों से खुले मैदान में न जाने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है.
यह भी पढ़ें- SI Paper Leak मामले में जयपुर से महिला कांस्टेबल गिरफ्तार, 14 लाख में किया था पेपर का सौदा