विज्ञापन

Rajasthan: कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में एक और मुन्ना भाई पर पुलिस का शिकंजा, भीलवाड़ा में डमी कैंडिडेट गिरफ्तार

राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल (आरक्षी) के 10,000 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में 3.76 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए.

Rajasthan: कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में एक और मुन्ना भाई पर पुलिस का शिकंजा, भीलवाड़ा में डमी कैंडिडेट गिरफ्तार
भीलवाड़ा में डमी कैंडिडेट गिरफ्तार

राजस्थान में पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की परीक्षा देने आया एक और डमी कैंडिडेट पुलिस के हत्थे चढ़ गया. आरोपी ने 01 जून 2025 को हुई डीएलएड की परीक्षा में दूसरे की जगह बैठकर परीक्षा दी थी. जिसके बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. अब रविवार को कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा देने आए आरोपी अभ्यर्थी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद पुलिस आरोपी को आगे की जांच और पूछताछ के लिए भरतपुर लेकर चली गई है. 

एसएमएम गर्ल्स कॉलेज में डमी कैंडिडेट गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा देने आया सुनील भीलवाड़ा के एसएमएम गर्ल्स कॉलेज में पकड़ा गया है. उसने 01 जून की भरतपुर आईटीआई कॉलेज में हुई DELED-2025 परीक्षा में डमी के रूप में परीक्षा दी थी. आरोपी ने सुनील ने वर्धमान कोटा खुला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित डीएलएड की परीक्षा में फर्जीवाड़ा करते हुए गांव के ही रहने वाले हंसराज गुर्जर की जगह पर परीक्षा में शामिल हुआ था. 

जयपुर में भी गिरफ्तार हुआ मुन्ना भाई

कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में जयपुर में भी एक डमी कैंडिडेट पकड़ा गया है. जयपुर के सीकर रोड पर स्थित शहीद हिम्मत सिंह सीनियर सेकंडरी स्कूल में कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा देने आए भूपेंद्र के बारे में बायोमेट्रिक कैप्चर और फोटो से पता चला कि वह महावीर वर्धमान ओपन विश्वविधालय द्वारा आयोजित परीक्षा में अन्य नाम से शामिल हुआ है.

परीक्षा में शामिल 3.76 लाख अभ्यर्थी

जांच में पता चला कि भूपेंद्र ने धर्मवीर की जगह डीएलएड परीक्षा दी और उसे पास करवाया. जिससे धर्मवीर बिना परीक्षा के ही अभी केबीएम टीचर ट्रेनिंग कॉलेज बोंली सवाईमाधोपुर में बीएसटीएसी कर रहा है. बता दें कि शनिवार और रविवार को राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल (आरक्षी) के 10,000 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में 3.76 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए.

अतिरिक्त महानिदेशक (पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड) बिपिन कुमार पाण्डेय ने बताया कि इस परीक्षा के लिए कुल पांच लाख 24,740 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था जिनमें से तीन लाख 76,902 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. दोनों दिनों में करीब 72 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया. रविवार को जिला पुलिस कॉन्स्टेबल, इंटेलिजेंस, आरएसी, एमबीसी के कॉन्स्टेबल सामान्य और चालक पद के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 21 जिलों में किया गया.

यह भी पढें-

राजस्थान: कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट गिरफ्तार, बायोमेट्रिक के दौरान पकड़ा गया मुन्ना भाई

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close