Rajasthan School: राजस्थान में एक ओर शीतलहर की वजह से कई जिलों में स्कूल की छुट्टी का ऐलान किया गया है. तेज सर्दी की वजह से बच्चों की तबीयत खराब न हो इस वजह से नर्सरी से 5वीं तक के बच्चों के लिए छुट्टी का ऐलान किया जा रहा है. वहीं नौनिहालों के लिए शिक्षा विभाग अन्य योजना भी तैयार कर रहा है. दरअसल, राजस्थान का शिक्षा विभाग बच्चों के बैग का वजन कम करने की योजना बना रहा है. इसका उद्देश्य बच्चों की प्रैक्टिकल लर्निंग को बढ़ावा देना और उन पर किताबों का बोझ कम करना है. इसको लेकर शिक्षा विभाग चरणबद्ध रूप से योजना बना रहा है.
किताबों के वजन से बच्चों को फिजिकल थकान
प्रमुख शासन सचिव स्कूल कृष्ण कुणाल ने बताया कि हम यह प्रयास कर रहे हैं कि छोटे बच्चे खेल-खेल में सीख सकें. वे प्रैक्टिकल लर्निंग से अच्छे से सीखते हैं. उनकी लर्निंग अच्छी होती है. साथ ही किताबों के वजन से फिजिकल भी उन्हें थकान होती है.
किताब फटने पर मिलेगी नई किताब
इसके लिए शुरुआती चरण में हम कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को 6 - 6 महीने के अंतराल में किताबों का वितरण किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि इसे और कम किया जाए. इसके लिए अगले चरण में हम किताबें हर तीन महीने में बांटा करेंगे. इससे बच्चों के बैग का वजन कम होगा. साथ ही, छोटे बच्चे किताबें फाड़ देते हैं, तो उन्हें भी हर तीन महीने में नई किताबें मिल जाएंगी.
इसके साथ इन्होंने बताया कि इस बार का सत्र शिक्षा विभाग 1 अप्रैल से शुरू करने जा रहा है. इसके लिए इससे जुड़े हर विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. हमारी कोशिश है कि जल्द से जल्द इन तैयारी को पूरी कर सत्र समय से शुरू कर पाए.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में इन कई जिलों के स्कूलों में छुट्टी, बढ़ती ठंड के चलते लिया फैसला; जानें कहां कब तक स्कूल बंद