विज्ञापन

Rajasthan News: नाइट शिफ्ट से लौट रहे थे और बीच रास्ते में पलट गई बस, सोलर प्लांट के 25 कर्मचारी घायल, मची चीख-पुकार

Rajasthan News: अजमेर के किशनगढ़ शहर में सोलर प्लांट के कर्मचारियों की बस को एक ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें सवार 25 से ज्यादा कर्मचारी घायल हो गए और 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है. बस में करीब 36 लोग सवार थे.

Rajasthan News: नाइट शिफ्ट से लौट रहे थे और बीच रास्ते में पलट गई बस, सोलर प्लांट के 25 कर्मचारी घायल, मची चीख-पुकार
ट्रेलर ने बस को पीछे से मारी टक्कर
NDTV

Kishangarh News: अजमेर के किशनगढ़ शहर में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जिले के किशनगढ़ थाना इलाके के बड़गांव चौराहे पर आज यानी बुधवार सुबह 7:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ट्रेलर ने बस को पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें सोलर प्लांट के 25 से ज्यादा कर्मचारी घायल और 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है. बस में करीब 36 लोग सवार थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

यू-टर्न लेते समय हुआ हादसा

मामले को लेकर जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि बस बड़गांव चौराहे पर यू-टर्न ले रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रेलर ने बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. बस में सवार कर्मचारी अचानक हुए हादसे से संभल नहीं पाए और कई लोग एक-दूसरे के ऊपर गिर पड़े. जिससे मौके पर चीख पुकार मचने लगी. और कर्मचारी जान बचाने के लिए बस से निकलने की कोशिश करने लगे, जिससे बस में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया.

पुलिस और एंबुलेंस ने संभाला मोर्चा

सूचना मिलते ही बांदर सिंदरी थाना पुलिस और किशनगढ़ शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने तुरंत यातायात को नियंत्रित कर राहत कार्य शुरू कराया. साथ ही एंबुलेंसों की मदद से सभी घायलों को किशनगढ़ के मार्बल सिटी अस्पताल और राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है.

24 - 25 से अधिक कर्मचारी घायल

हादसे में बस में सवार 25 से अधिक कर्मचारी घायल हो गए. घायलों में 6 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. गंभीर रूप से घायल कर्मचारियों को प्राथमिक उपचार के बाद विशेष निगरानी में रखा गया है. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग भी मदद के लिए मौके पर पहुंचे.

नाइट शिफ्ट के बाद लौट रहे थे कर्मचारी

बताया जा रहा है कि सभी कर्मचारी सोलर प्लांट में नाइट शिफ्ट पूरी करने के बाद बस से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान बड़गांव चौराहे पर यह हादसा हो गया. किशनगढ़ शहर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें: Army Day Parade 2026: जयपुर में पहली बार होने वाली आर्मी डे परेड में चाहिए एंट्री? जानें ऑनलाइन पास और हर चीज का पूरा 'A to Z' तरीका

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close