Rajasthan News: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है. इसकी शुरुआत 28 अक्टूबर को डोटासरा की एक्स पोस्ट से हुई, जिसमें कांग्रेस नेता ने बीजेपी मंत्री पर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट रोकने और RSS के लोगों को शिक्षा विभाग में पोस्टिंग देने के आरोप लगाए. लेकिन दो घंटे के अंदर ही मंत्री ने इन आरोपों का जवाब दिया, और डोटासरा को खरी-कोटी सुना दी. दिलावर ने कहा कि आप पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें. अगर मैं खुलासा करूंगा तो मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे. इसके बाद बात बढ़ गई और छोटी दिवाली की रात डोटासरा ने दिलावर को चुनौती दे डाली.
डोटासरा ने दिलावर को दी चुनौती
बुधवार रात 9:30 बजे डोटासरा ने एक्स पर लिखा, 'राजस्थान के निकृष्ट शिक्षा मंत्री अपने 'पाप' को छिपाने के लिए सफेद झूठ बोलकर मर्यादा की सारी सीमाएं लांघ रहे हैं. आए दिन बेतुके बयान, तथ्यहीन एवं निराधार आरोप लगाकर वो प्रदेश को शर्मसार कर रहे हैं. मैंने शिक्षा मंत्री रहते हुए ना किसी पुस्तक का अनुमोदन किया, ना कोई पुस्तक खरीदने का आदेश दिया और ना ही ऐसी किसी एजेंसी का चयन किया. मैं सार्वजनिक रूप से उन्हें चुनौती देता हूं कि वो इन आरोपों के साक्ष्य राजस्थान की जनता के सामने रखें या अनर्गल आरोप के लिए माफी मांगे.'
राजस्थान के निकृष्ट शिक्षा मंत्री अपने 'पाप' को छिपाने के लिए सफेद झूठ बोलकर मर्यादा की सारी सीमाएं लांघ रहे हैं। आए दिन बेतुके बयान, तथ्यहीन एवं निराधार आरोप लगाकर वो प्रदेश को शर्मसार कर रहे हैं।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) October 30, 2024
मैंने शिक्षा मंत्री रहते हुए ना किसी पुस्तक का अनुमोदन किया, ना कोई पुस्तक…
कैसे हुई थी इस जंग की शुरुआत?
28 अक्टूबर की सुबह 10:46 बजे गोविंद सिंह डोटासरा ने एक्स पर लिखा, 'समग्र शिक्षा के अंर्तगत करीब 1382 पदों के लिए के 24 जुलाई से 6 अगस्त तक ऑनलाइन इंटरव्यू आयोजित किए, लेकिन 3 महीने के बाद भी परिणाम जारी नहीं हुआ. क्योंकि पर्ची सरकार के शिक्षा मंत्री रिजल्ट रोककर बैठे हैं. ताकि वो अपने चहेतों और RSS के लोगों को इन पदों पर बैठाकर शिक्षा का बेड़ागर्क कर सकें. क्या मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार का अड्डा बनते शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर संज्ञान लेंगे?'
दिलावर के जवाब से बढ़ा विवाद28 अक्टूबर की दोपहर 12:32 बजे मदन दिलावर ने डोटासरा को जवाब देते हुए एक्स पर लिखा, 'उल्टा चोर कोतवाल को डांटे. शिक्षा विभाग का बेड़ागर्क करने वाले डोटासरा अब हम पर उंगली उठा रहे हैं. मेरी उनको सलाह है कि पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें. समग्र शिक्षा में अपने प्यादों को लगाकर क्या क्या खेल खेले गए? खुलासा करूंगा तो मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे. अब इनके प्यादों की छंटनी का नबर आया तो तिलमिला रहे हैं. तुम्हारे द्वारा फैलाई गई गंदगी को साफ करने में समय तो लगेगा. पर में साफ करके रहूंगा. खूब चिल्लाओ.'
'RSS के स्वयंसेवक चला रहे देश'उल्टा चोर कोतवाल को डांटे...। शिक्षा विभाग का बेड़ागर्क करने वाले डोटासरा अब हम पर उंगली उठा रहे हैं । मेरी उनको सलाह है कि पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें। समग्र शिक्षा में अपने प्यादों को लगाकर क्या क्या खेल खेलेगए? खुलासा करूंगा तो मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे।
— Madan Dilawar (@madandilawar) October 28, 2024
अब इनके… https://t.co/0o0mZXU3YV
शिक्षा मंत्री ने आगे लिखा, 'RSS से कांग्रेस वाले क्या तुलना करेंगे? RSS के स्वयंसेवक तो देश चला रहे है, और तुम्हारी कांग्रेस से ज्यादा अच्छे से चला रहे है. भ्रष्टाचार की बात तो डोटासरा और उनकी कांग्रेस ना करे तो ही अच्छा है. सारा देश लूट कर खाने वाले और भर्ती परीक्षाओं के पेपर चोर हम पर उंगली उठाने की हिम्मत कर रहे है. मेरी उनको सलाह है कि जिनके घर शीशे के होते है वो दूसरे पर पत्थर नहीं फेंका करते है.'
ये भी पढ़ें:- 31 अक्टूबर को लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त कितने बजे है? 1 नवंबर को पूजा के लिए मिलेंगे सिर्फ 40 मिनट