विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2025

Rajasthan: किसानों को नहीं मिल रहा खराब फसल का उचित मुआवजा, बीमा कंपनी सेटेलाइट से कर रही है आकलन

राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस विधायक अमित चाचण ने किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया है.

Rajasthan: किसानों को नहीं मिल रहा खराब फसल का उचित मुआवजा, बीमा कंपनी सेटेलाइट से कर रही है आकलन

Rajasthan Farmer: राजस्थान के किसान फसल खराब होने की मार झेल रहे हैं. वहीं किसान अपनी फसल का बीमा भी कराते हैं. लेकिन किसानों को फसल का उचित बीमा नहीं मिल पाता. राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस विधायक अमित चाचण ने किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया है.

उन्होंने स्थगन प्रस्ताव के जरिए फसल बीमा क्लेम में हो रही अनियमितताओं और किसानों को मुआवजा नहीं मिलने के मामले को प्रमुखता से उठाया. चाचण ने कहा, बीमा कंपनियां सेटेलाइट से किसानों के नुकसान का आकलन कर रही. ऐसे में चाचाण ने सरकार और बीमा कंपनियों की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए और जल्द समाधान की मांग की.

किसानों के महापड़ाव का मुद्दा भी उठाया गया

विधायक अमित चाचाण ने नोहर में एसडीएम कार्यालय के बाहर चल रहे किसानों के महापड़ाव का मुद्दा भी जोर-शोर से सदन में रखा. उन्होंने कहा कि किसान लंबे समय से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनसुना कर रही है.

बीमा कंपनियों पर लगाए आरोप

चाचाण ने सदन में कहा कि किसानों को फसल क्षति का उचित मुआवजा नहीं मिल रहा है. बीमा कंपनियां सेटेलाइट के जरिए नुकसान का गलत आकलन कर रही हैं, जिससे किसानों को उनके हक का क्लेम नहीं मिल रहा. उन्होंने सरकार से मांग की कि क्रॉप कटिंग के पारंपरिक तरीके से मुआवजा दिया जाए, ताकि किसानों को उनका सही हक मिल सके.

विधायक चाचाण ने कहा कि बीमा कंपनियों की मनमानी पर तत्काल रोक लगाई जाए और किसानों को सही मुआवजा दिलाया जाए. साथ ही, उन्होंने किसानों के महापड़ाव को गंभीरता से लेने और जल्द समाधान निकालने की अपील की.

यह भी पढ़ेंः सोफिया स्कूल में होली न खेलने का विवाद, प्रिंसिपल ने सच्चाई बताते हुए कहा- मदन दिलावर से मिलने... CBSE को सफाई देने को तैयार हूं

यह भी पढ़ेंः 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close