
Rajasthan Politics: गहलोत सरकार में हुए मानेसर प्रकरण, कन्हैयालाल हत्याकांड और जीएसटी पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत का लगातार बयान आ रहा है. उनके बयान पर राजस्थान राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. जोधपुर दौरे पर आए अरुण चतुर्वेदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अशोक गहलोत पर हमला बोला और मानेसर प्रकरण, कन्हैयालाल हत्याकांड, डांडिया महोत्सव, जीएसटी और कांग्रेस के आरोपों पर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी.
मानेसर मामले पर अरुण चतुर्वेदी ने कहा, "ऐसा लगता है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चाहते हैं कि सचिन पायलट जेल जाएं. कानून की प्रक्रिया अपने तरीके से चल रही है. गहलोत के कार्यकाल में ही FIR दर्ज हुई, जांच शुरू हुई और पुलिस ने FR लगाई. इसलिए गहलोत को अब यह मान लेना चाहिए."
कन्हैयलाल हत्याकांड पर गहलोत को घेरा
कन्हैयालाल हत्याकांड पर अशोक गहलोत को घेरते हुए चतुर्वेदी ने कहा, "घटना से तीन दिन पहले ही एक ट्वीट हुआ था, जिसे पुलिस हटवा देती है. इसके बावजूद सुरक्षा मांगी गई लेकिन दी नहीं गई. गहलोत साहब उस समय मुख्यमंत्री थे और आपकी ही पुलिस थी, लेकिन सुरक्षा नहीं मिली और कन्हैयालाल की हत्या हो गई. अब जब केस पर कानून अपना काम कर रहा है तो आपको आपत्ति क्यों हो रही है?"
डांडिया महोत्सव को आयोजक शुद्ध रखना चाहते हैं
डांडिया महोत्सव में दूसरे धर्म के लोगों के शामिल होने के सवाल पर चतुर्वेदी ने कहा कि "नवरात्र में देवी की आराधना होती है, यह हिंदू आस्था का पर्व है. आयोजक अपने कार्यक्रम को परंपरागत रूप से शुद्ध रखना चाहते हैं, तो इसमें किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए."
वहीं, ममता बनर्जी के जीएसटी वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए चतुर्वेदी ने कहा, "जीएसटी काउंसिल में सभी फैसले सर्वसम्मति से होते हैं. पश्चिम बंगाल का प्रतिनिधि भी उस बैठक में मौजूद था. मोदी सरकार के निर्णयों से आम आदमी का बजट कम हुआ है और व्यापारी वर्ग को भी बड़ा लाभ मिला है." चतुर्वेदी ने यह भी दावा किया कि व्यापारी वर्ग प्रधानमंत्री मोदी के निर्णयों से खुश है और उनका स्वागत कर रहा है.
यह भी पढ़ेंः मदन दिलावर के सामने ही बच्चों ने खोली मिड-डे मील की पोल, कहा- सिर्फ दाल मिलती है... सब्जी तो कभी मिली ही नहीं
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.