विज्ञापन

Rajasthan Politics: "सिरप से बच्चों की मौत के मामले में जांच क्यों नहीं की", स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र खींवसर पर खाचरियावास हमलावर

Pratap singh khachariyawas: खाचरियावास ने स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर और कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि सरकार में अफसरशाही हावी है.

Rajasthan Politics: "सिरप से बच्चों की मौत के मामले में जांच क्यों नहीं की", स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र खींवसर पर खाचरियावास हमलावर

राजस्थान के पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने गजेंद्र सिंह खींवसर के बयान पर जुबानी हमलावर किया है. उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्री बस बयानबाजी कर रहे हैं. ये कहते हैं कि यह काम करना चाहिए, वह काम करना चाहिए. लेकिन करते क्यों नहीं हैं? मंत्री शायद भूल रहे हैं कि सरकार उनकी ही है, उन्हें ही काम करना है. उन्होंने कहा, "मैं जब मंत्री था. तब कह रहे थे कि जयपुर के दो टुकड़े होंगे. मैंने कह दिया था कि नहीं होंगे. मैं जयपुर से मंत्री था, मैंने नहीं होने दिए. 

पहली बार सरकार में अधिकारी हावी है- खाचरियावास

खाचरियावास ने किरोड़ीलाल मीणा पर भी तंज कसा और कहा, "वो कहते हैं मुख्यमंत्री से बात करूंगा. केवल बात करेंगे, काम कब करेंगे. पहली ऐसी सरकार मैं देख रहा हूं, जिसमें मुख्यमंत्री, मंत्रियों पर तो अधिकारी हावी है. स्वास्थ्य मंत्री कह रहे हैं कि सड़क चौड़ी होनी चाहिए. तेज रफ्तार से हादसे हो रहे हैं, तो आप कुछ कीजिए ना, आप क्यों नहीं कर रहे कुछ, आप गट्टे खेलोगे क्या?"

2 बच्चों के कानून हटाने की चर्चाओं पर पूछा ये सवाल

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत हो गई. आपके विभाग में आपने कोई जांच क्यों नहीं की? कोई कार्रवाई क्यों नहीं की. अब ये पंचायत और निकाय चुनाव में कह रहे हैं कि दो बच्चों का कानून हटा देंगे. आप आबादी बढ़ाना चाहते हो क्या? पूर्व कैबिनेट मंत्री ने सवाल उठाते हुए कहा कि कल एक मां ने बच्चों को इसलिए मार दिया, क्योंकि उसे खिलाएगी क्या. आप आबादी बढ़ाना चाहते हो, रोटी-पानी नहीं देना चाहते. आपके पास इसके लिए कोई योजना नहीं है.

यह भी पढ़ेंः थाईलैंड में राजस्थान के युवकों को थर्ड डिग्री टॉर्चर, नौकरी के झांसे में चाइनीज कंपनियां चला रही मौत का खेल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close