विज्ञापन

गर्ल्स स्कूल को ब्वायज स्कूल में किया मर्ज, विरोध में उतरी छात्राएं, भूख हड़ताल की चेतावनी

Bikaner Girl Students Protest: राजस्थान में स्कूली बच्चों को विरोध सामने आया है, जहां छात्राओं ने स्कूल मर्ज के विरोध में सड़कों पर उतरकर अपना विरोध दर्ज कराया. 

गर्ल्स स्कूल को ब्वायज स्कूल में किया मर्ज, विरोध में उतरी छात्राएं, भूख हड़ताल की चेतावनी
बीकनेर में छात्राओं का प्रोटेस्ट

Rajasthan News: राजस्थान में अब स्कूली बच्चों को भी अपने अधिकार के लिए सड़कों पर उतरना पड़ रहा है. प्रदेश के कई इलाकों से ऐसी तस्वीरें सामने आई है. यह विवाद स्कूल मर्ज करने को लेकर देखने को मिल रहा है. ताजा मामला बीकानेर जिले से सामने आया है. जहां जस्सूसर गेट स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने शनिवार को मर्जर के फैसले के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. बता दें कि स्कूल मर्ज करने को लेकर बीकानेर (पश्चिम) से भाजपा विधायक जेठानंद व्यास भी शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को पत्र लिखकर आपत्ति जता चुके हैं.

छात्राओं ने कहा- हमें यह फैसला मंजूर नहीं

छात्राओं ने स्कूल को बॉयज स्कूल में मर्ज करने के फैसले का विरोध करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया. उनका कहना है कि यह फैसला उनकी शिक्षा और सुरक्षा पर नकारात्मक प्रभाव डालेगा. हमारा स्कूल सिर्फ लड़कियों का था. अब हमें लड़कों के साथ पढ़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है. यह फैसला हमें बिल्कुल मंजूर नहीं है. 

छात्राओं ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी

इन छात्राओं का आरोप है कि मर्जर के बाद उन्हें अपनी पढ़ाई में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. वहीं अभिभावकों का कहना है कि सरकार को बच्चियों की सुरक्षा और उनकी सुविधा का ध्यान रखना चाहिए. इस फैसले से बच्चियों की पढ़ाई प्रभावित होगी. छात्राओं ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर फैसला वापस नहीं लिया गया, तो हमें भूख हड़ताल पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. 

ये भी पढ़ें- पुलिस जीप की बोनेट पर छात्रा, स्कूल मर्ज करने के खिलाफ जोधपुर में प्रदर्शन, लाठीचार्ज से भड़का माहौल

Rajasthan: स्कूल मर्ज करने के खिलाफ भाजपा MLA ने ही लिखा मंत्री को पत्र, कहा- छात्राओं को होगा नुकसान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close