Zoom App Ban in Rajasthan: राजस्थान सरकार की ओर से एक बड़ा फैसला लिया गया है. इसके तहत राजस्थान सरकार ने Zoom Meeting App को राजकीय कामों में इस्तेमाल करना बैन कर दिया है. इसे लेकर एक आदेश भी जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि जूम मीटिंग ऐप को उपयोग असुरक्षित है इसलिए इसे इस्तेमाल नहीं किया जाए. बताया जा रहा है कि इसे लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय से निर्देश दिया गया है.
सरकार के आदेश में लिखी है यह बात
आपको बता दें, अब तक मुख्यमंत्री समेत सभी मंत्री मीटिंग करने के लिए Zoom Meeting App का इस्तेमाल कर रहे थे. इसके अलावा सरकारी विभागों के अधिकारी भी इसी ऐप के जरिए संयुक्त बैठक कर रहे थे. लेकिन अब राजकीय और आधिकारिक तौर पर जूम ऐप का इस्तेमाल मीटिंग के लिए नहीं किया जा सकेगा. सरकार ने इसे तत्काल प्रभाव से पालन करने का निर्देश भी दिया है.
जूम ऐप क्या है
जूम ऐप कोरोना काल में सबसे ज्यादा सुर्खियों में आया था. जब घर में कैद लोगों के लिए मीटिंग करना एक अच्छा विकल्प बन गया था. यहां तक की ऑफिस के कामों और स्कूल की ऑनलाइन क्लास तक के लिए जूम ऐप का इस्तेमाल किया जाना शुरू हुआ. इसके जरिए एक बार में 50 लोग एक साथ मीटिंग कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल भी आसान तरीके से होता है इस वजह से यह काफी लोकप्रिय हो चुका है. इसके जरिए मोबाइल पर और लैपटॉप पर आसानी से मीटिंग किया जा सकता है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में इस तारीख को होगा राज्यसभा उपचुनाव, चुनाव आयोग ने 9 सीटों पर चुनाव का किया ऐलान