विज्ञापन

Rajasthan Politics: राजस्थान सरकार के मंत्री ने विधानसभा में दिया ऐसा जवाब कि डोटासरा ने भी कर दी तारीफ 

कालीचरण सर्राफ़ ने विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के ज़रिए मुद्दा उठाया था. विधायक ने रामबाग गोल्फ़ क्लब के संचालन में कथित रूप से भ्रष्टाचार पर सवाल किया था. रामबाग गोल्फ़ क्लब की ज़मीन JDA के अधीन है लेकिन इस गोल्फ़ क्लब का JDA के साथ कोई MOU नहीं हुआ है. 

Rajasthan Politics: राजस्थान सरकार के मंत्री ने विधानसभा में दिया ऐसा जवाब कि डोटासरा ने भी कर दी तारीफ 
गोविंद सिंह डोटासरा

Rambagh Golf Course Matter: भाजपा के विधायक कालीचरण सर्राफ़ ने रामबाग गोल्फ़ क्लब के कथित भ्रष्टाचार में हुए मामले पर सोमवार को विधानसभा में सवाल पूछा था. जिसके जवाब में  UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि सरकार इस पूरे मामले की जांच SOG से करवाएगी. मंत्री खर्रा का जवाब सुन कर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इसकी तारीफ कर दी. 

डोटसारा ने सदन में अधिकारी नहीं होने का मुद्दा उठाया 

डोटासरा ने कहा कि मंत्री ने बहुत अच्छा जवाब दिया है इस प्रकरण की होनी चाहिए जांच होनी चाहिए. हालांकि सदन में उस विभाग से जुड़ा कोई अधिकारी नहीं होने का मुद्दा भी उन्होंने उठाया. डोटासरा ने कहा कि लेकिन यह दुर्भाग्य है कि इतने महत्वपूर्ण मुद्दे के दौरान संबंधित विभाग का कोई भी अधिकारी सदन में मौजूद नहीं है.  

गोल्फ़ क्लब के संचालन से जुड़ा है मामला 

कालीचरण सर्राफ़ ने विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के ज़रिए मुद्दा उठाया था. विधायक ने रामबाग गोल्फ़ क्लब के संचालन में कथित रूप से भ्रष्टाचार पर सवाल किया था. रामबाग गोल्फ़ क्लब की ज़मीन JDA के अधीन है लेकिन इस गोल्फ़ क्लब का JDA के साथ कोई MOU नहीं हुआ है. क्लब में सदस्यता और निर्माण कार्यों की भी पहले शिकायत हो चुकी है. इस संबंध में मामला इस समय कोर्ट में लंबित है. 

यह भी पढ़ें- 'अधिकारियों का अपने पद और रुतबे का दुरुपयोग भी भ्रष्टाचार', जयपुर में बोले राज्यपाल कलराज मिश्र

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close