
Rajasthan grade 4th Recruitment Exam 2025: राजस्थान चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा में नकल के आरोप में अभ्यर्थी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अभ्यर्थी अंडरगारमेंट में स्मार्ट वॉच छिपाकर परीक्षा केंद्र पहुंचा था. आरोपी को महावीर मार्ग स्थित महात्मा गांधी राजकीय स्कूल से पकड़ा. मामले की जानकारी मिलने के बाद जयपुर की अशोकनगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी रवि कुमार झाझड़िया को गिरफ्तार किया. आरोपी मुरलीपुरा का रहने वाला है. आरोपी बीटेक ग्रेजुएट है और तमाम सुरक्षा इंतजाम को चकमा देकर सेंटर के भीतर डिवाइस ले जाने में कामयाब रहा.
स्मार्ट वॉच से खींची पेपर की फोटो
परीक्षा शुरू होने के तकरीबन 15 मिनट बाद आरोपी ने अपनी स्मार्ट वॉच से पेपर की फोटो भी खींची. इसी दौरान इनविजिलिटेलर को अभ्यर्थी पर शक हुआ तो उन्होंने अभ्यर्थी से पूछताछ की. बार-बार पूछने के बावजूद भी अभ्यर्थी किसी भी डिवाइस के होने से इनकार करता रहा.
बार-बार पूछताछ के बाद कबूला सच
लेकिन जब केंद्र पर मौजूद पुलिस और केंद्र अधीक्षक ने पूछताछ की तो आरोपी घबरा गया. इसके बाद जब अभ्यर्थी रवि कुमार झाझडिया की पेंट खुलवाकर तलाशी ली गई तो पेंट के नीचे पहने हाफ पेंट में स्मार्ट वॉच मिली. शुरुआती पूछताछ में अभ्यर्थी का कहना है कि उसने सोचा कि गूगल पर कठिन सवाल डालकर, उसके उत्तर हासिल कर लेगा. लेकिन उसे इसका मौका नहीं मिला.
आरोपी का होगा मेडिकल टेस्ट
एडिशनल डीसीपी पूनम चंद बिश्नोई ने बताया कि फिलहाल आरोपी से स्मार्ट वॉच बरामद कर ली गई है और उससे पूछताछ की जा रही है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी मेडिकल टेस्ट भी कराया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः पहले शर्ट के बटन तोड़े, फिर एग्जाम सेंटर में अभ्यर्थियों को मिली एंट्री, भर्ती परीक्षा से पहले दिखा ऐसा नजारा