
Health News: हर सुबह लाखों भारतीयों की शुरुआत एक गर्मागर्म चाय की प्याली से होती है. चाहे ग्रीन टी हो, ब्लैक टी हो या दूध वाली चाय, ये हमारे दिन की शुरुआत का खास हिस्सा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि टूथब्रश करने के तुरंत बाद चाय पीना आपके दांतों को नुकसान पहुंचा सकता है? आइए जानते हैं इस आदत के पीछे की सच्चाई और इसे कैसे सुधारा जाए.
जानें क्यों ब्रश के बाद चाय हानिकारक
जब आप सुबह ब्रश करते हैं, तो आपके दांतों की ऊपरी परत (इनेमल) थोड़ी नरम हो जाती है. टूथपेस्ट में मौजूद फ्लोराइड दांतों को मजबूती देता है, लेकिन ब्रश करने के बाद तुरंत चाय पीने से यह सुरक्षा कमजोर पड़ सकती है. चाय में मौजूद टैनिन्स दांतों पर चिपककर पीले दाग छोड़ सकते हैं. खासकर नींबू वाली या बिना दूध की चाय, जो हल्की एसिडिक होती है, दांतों की इनेमल को और नुकसान पहुंचाती है.
दांतों की चमक पर असर
यूएस के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ की रिसर्च बताती है कि बार-बार एसिडिक चीजों के संपर्क में आने से दांतों की इनेमल कमजोर होती है. ब्रश करने के बाद दांत सेंसिटिव होते हैं. ऐसे में चाय का एसिड इनेमल को नरम कर देता है, जिससे दांतों पर दाग और इनेमल इरोजन यानी चमक खोने का खतरा बढ़ जाता है. यह धीरे-धीरे दांतों की सेहत बिगाड़ सकता है.
क्या करें और क्या न करें
दांतों की सेहत बचाने के लिए ब्रश करने के बाद 30 से 60 मिनट तक इंतजार करें. इस दौरान पानी पिएं या मुंह को अच्छे से कुल्ला करें. कैल्शियम से भरपूर चीजें जैसे दूध या दही लेना भी फायदेमंद है, क्योंकि ये मुंह के पीएच को संतुलित करते हैं.
छोटी आदत, बड़ा फायदा
चाय हमारी जिंदगी का हिस्सा है, लेकिन थोड़ा धैर्य आपके दांतों को लंबे समय तक स्वस्थ और चमकदार रख सकता है. सुबह की चाय का मजा लें, लेकिन ब्रश करने के बाद थोड़ा रुकें.
यह भी पढ़ें- "नौजवान की परिभाषा च्युइंग गम की तरह है", कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कही ये बात