
Rajasthan: राजस्थान के भरतपुर में एक किसान के पोते ने अपने दादा और पिता का सपना पूरा करते हुए दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा कराकर घर लाया. खास बात यह रही कि दूल्हा किसान परिवार से है, और उसने अपने खेत में ही हेलीपैड बनवाया. दूल्हा और दुल्हन के गांव की दूरी महज 15 किलोमीटर है, फिर भी दूल्हा अपने बुजुर्गों का सपना पूरा करना चाहता था.
5 लाख रुपए हेलीकॉप्टर पर खर्च किया
दुल्हन की विदाई के दौरान बड़ी संख्या में लोग इसे देखने पहुंचे. बताया जा रहा है कि इस हेलीकॉप्टर को किराए पर लाने के लिए करीब 5 लाख रुपये खर्च किए गए. दुल्हन और दूल्हे की घर की दूरी मात्र 15 किलोमीटर ही है.

हेलीकॉप्टर से आई दुल्हन.
दादा और पिता का सपना पूरा किया
सेवर थाना क्षेत्र के गांव घना जाटोली निवासी राजीव पुत्र धान सिंह का रिश्ता गांव उच्चैन की एकता पुत्री रामकिशन से तय हुआ था. राजीव ने बताया कि उनके दादा पदम सिंह और पिता धान सिंह का सपना था कि उनकी बहू हेलीकॉप्टर से घर आए. इसी सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने यह अनोखी विदाई करवाई.
राजीव ने बताया, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि बाबा और पापा का सपना पूरा कर पाऊंगा, लेकिन अब बहुत अच्छा लग रहा है. इस हेलीकॉप्टर का एक घंटे का किराया डेढ़ लाख रुपये था. मन में इच्छा थी कि दुल्हन को हेलीकॉप्टर से विदा कराकर लाऊं. "

दुल्हन हेलीकॉप्टर से पहुंची ससुराल.
दोनों गांवों में हेलीकॉप्टर देखने उमड़ी भीड़
गांव उच्चैन से उड़ान भरने से पहले हेलीकॉप्टर को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. जब दूल्हा-दुल्हन को लेकर हेलीकॉप्टर गांव जाटोली घना पहुंचा, तो वहां भी भारी भीड़ उमड़ी. दोनों गांवों में हेलीकॉप्टर को उतारने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई थीं.
यह भी पढ़ें: अलवर मिनी सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराया भवन