विज्ञापन

Rajasthan: अलवर म‍िनी सच‍िवालय को बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराया भवन

Rajasthan: जयपुर से बम स्क्वायड को बुलाया गया है. सचिवालय के मेन गेट को बंद कर दिया गया है. पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. 

Rajasthan: अलवर म‍िनी सच‍िवालय को बम से उड़ाने की धमकी, खाली कराया भवन
अलवर म‍िनी सच‍िवालय को बम से उड़ाने की धमकी म‍िलने पर पुल‍िस फोर्स पहुंच गई.

Rajasthan: अलवर के मिनी सचिवालय में विस्फोटक रखे जाने का एक मेल जिला कलेक्टर की मेल पर आया है,  जिससे प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया. मेल में ल‍िखा क‍ि अलवर के इस मिनी सचिवालय को आज (15 अप्रैल) दोपहर 3 बजे RDX से उड़ा द‍िया जाएगा.  प्रशासन ने पुलिस के अधिकारियों को सूचना दी. सूचना पर चार थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई, और मिनी सचिवालय को खाली कराया. सर्च अभ‍ियान शुरू कर द‍िया. सचिवालय में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. सभी गेट बंद करके जांच शुरू कर दी.  लेकिन, अभी तक विस्फोटक सामग्री नहीं म‍िला. बम निरोधक दस्‍ता जयपुर से बुलाया गया है.

भोर में 3:42 बजे आया मेल 

जानकारी के अनुसार, आज मंगलवार भोर में  3:42 बजे अलवर जिला कलेक्टर की ऑफिशियल मेल पर मिनी सचिवालय को 12 घंटे में दोपहर 3:00 बजे तक उड़ने की धमकी भरा मैसेज था.  इस मेल का सुबह पता चला. जैसे ही मेल आया उन्होंने तुरंत ही प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना देकर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए . 

पुल‍िस अलवर के म‍िनी सच‍िवालय में सर्च व‍िस्‍फोटक सामग्री सर्च कर रही है.

पुल‍िस अलवर के म‍िनी सच‍िवालय में व‍िस्‍फोटक सामग्री सर्च कर रही है.

सर्च अभ‍ियान जारी 

अतिरिक्त जिला कलेक्टर बीना महावर के नेतृत्व में सर्च चल रहा है. उन्होंने बताया कि जैसे ही मेल का पता चला मिनी सचिवालय को खाली कर दिया गया है, और मैनुअल सर्च जारी है. अतिरिक्त जिला कलेक्टर बीना महावर ने बताया कि सूचना मिलने के बाद से ही सर्च जारी है, उसमें ज्यादा कुछ खास नहीं है. लेकिन, यह कहा गया है कि दोपहर 3:00 बजे तक इस मिनी सचिवालय को उड़ा दिया जाएगा.

क‍िसी को अंदर नहीं जाने द‍िया जा रहा 

मेल साउथ से आया है, जिसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. दमकल की गाड़ियां बुलाई गई हैं. किसी भी कर्मचारी को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है.  कर्मचारी मिनी सचिवालय के बाहर हैं, और उन्हें यह भी कहा जा रहा है कि आज कार्यालय में नहीं जाना है. क्योंकि दोपहर 3:00 बजे तक जब तक वह टाइम पूरा नहीं होता, जब तक सर्च अभियान चलता रहेगा. 

इसके अलावा उस टाइम तक इनको देखना होगा या जब तक जिला प्रशासन द्वारा यह पुष्टि नहीं की जाती की इस भवन में कुछ नहीं है, उसके बाद ही प्रवेश दिया जाएगा, जो भी यहां कर्मचारी आ रहा था. 

अलवर म‍िनी सच‍िवालय में एंबुलेंस पहुंच गई.

अलवर म‍िनी सच‍िवालय में एंबुलेंस पहुंच गई.

जयपुर कलेक्‍ट्रेट को भी म‍िली थी धमकी  

3 अप्रैल को जयपुर कलेक्टरेट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी.  एंटी टेररिस्ट स्क्वाड और बॉम्ब स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंची थी.  सर्च ऑपरेशन में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली.  ई-मेल 3 अप्रैल की सुबह 7:58 बजे भेजा गया था.  उस वक्त कलेक्टरेट परिसर बंद रहता है.  सुबह 9-10 बजे अधिकारियों ने जब ई-मेल देखा, तो तुरंत इसकी जानकारी पुलिस और जांच एजेंसियों को दी गई.  इसके बाद वहां सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ. 

ई-मेल में क्या लिखा था?

कलेक्टर और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए इस ई-मेल में लिखा था, "इस पवित्र दिन पर जयपुर कलेक्टर ऑफिस एक भयंकर ऑक्सिडाइज्ड IED बेस्ड पाइप बम विस्फोट का लक्ष्य होगा.  यह 2G केस में सावुक्कु शंकर के साथ गलत बर्ताव और सादिक बलवा की हिरासत में हुई मौत की याद दिलाता है.  हम अधिकारियों को अपने बचाव के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने की चुनौती देते हैं. "

यह भी पढ़ें: प्रिस‍िंपल गंदे मैसेज करता और फोटो मांगता है, छात्राओं ने की श‍िकायत; द‍िया स्‍क्रीनशॉट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close