
Rajasthan: कोटा के गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज के प्रिंसिपल की कथित करतूत सामने आई है. छात्राओं ने आरोप लगाया है कि प्रिंसिपल ने उन्हें व्हाट्सएप पर अश्लील संदेश भेजे. साथ ही कुछ छात्राओं को उनके चैंबर में बैठाए रखने के भी आरोप लगाए गए हैं. छात्राओं ने इन सभी आरोपों को लिखित रूप से शिकायत की. आरोप यह भी है कि बात नहीं मानने पर उन्हें कम अंक देने और फेल करने की धमकी दी गई.
नोडल ऑफिसर से शिकायत की
इस मामले में छात्राओं ने कॉलेज की नोडल ऑफिसर डॉ. सीमा चौहान से शिकायत की थी. डॉ. सीमा चौहान छात्राओं को लेकर कॉलेज एजुकेशन विभाग के सहायक निदेशक डॉ. विजय पंचोली के पास पहुंचीं. छात्राओं द्वारा दी गई लिखित शिकायत को आयुक्तालय, जयपुर भेज दिया गया है.
शिकायत आयुक्तालय भेजा गया
कॉलेज की नोडल ऑफिसर डॉ. सीमा चौहान का कहना है कि कुछ छात्राएं उनके पास शिकायत लेकर आई थीं, जिसके बाद उनसे पूछताछ की गई. इसके बाद पूरा मामला सहायक निदेशक के संज्ञान में लाकर आयुक्तालय भेजा गया. अभी तक आयुक्तालय से इस संबंध में कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं. साथ ही, इस मामले में पुलिस को भी अब तक कोई शिकायत नहीं दी गई है.
आयुक्तालय स्तर पर जांच समिति गठित होगी
सहायक निदेशक, उच्च शिक्षा, डॉ. विजय पंचोली ने बताया कि 7 अप्रैल को उन्हें यह शिकायत प्राप्त हुई थी. छात्राओं ने हस्ताक्षरयुक्त लिखित शिकायत सौंपी थी, जिसे ज्यों का त्यों आयुक्तालय भेज दिया गया. शिकायत के साथ कुछ स्क्रीनशॉट भी संलग्न किए गए हैं. मामले की जांच के लिए समिति का गठन आयुक्तालय स्तर पर किया जाएगा.
प्रिंसिपल ने मामले को सिरे से खारिज किया
इस पूरे मामले में प्रिंसिपल ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए षड्यंत्र पूर्वक फसाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मेरी 22 साल की सर्विस में कभी ऐसे आरोप नहीं लगे हैं, मैं डेढ़ साल से कॉलेज में प्राचार्य हूं, मैंने जब से कॉलेज ज्वाइन किया है, तब से मेरे खिलाफ षड्यंत्र किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता ने अपने ही विधायक डीसी बैरवा के खिलाफ खोला मोर्चा, बोले- जबान संभाल कर बोलना चाहिए