विज्ञापन

राजस्थान में 351 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की संभावना, 2020-24 के बीच GDP 5 लाख करोड़ बढ़ा

PHDCCI के पीएचडी रिसर्च ब्यूरो ने एक रिपोर्ट में निष्कर्ष निकाला है कि राजस्थान में 2028-29 तक 351 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की अपार संभावनाएं हैं.

राजस्थान में 351 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की संभावना, 2020-24 के बीच GDP 5 लाख करोड़ बढ़ा

Rajasthan Economy: राजस्थान में बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की अपार संभावना है. भविष्य में राजस्थान की अर्थव्यवस्था 400 अरब डॉलर तक पहुंचने की क्षमता है. ये जानकारी एक रिपोर्ट में दी गई है. उद्योग संगठन पीएचडीसीसीआई (PHDCCI) के पीएचडी रिसर्च ब्यूरो ने एक रिपोर्ट में निष्कर्ष निकाला है कि राजस्थान में 2028-29 तक 351 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की अपार संभावनाएं हैं.

रिपोर्ट में कहा गया है कि बुनियादी ढांचे में लगातार सुधार, विविध औद्योगिक आधार, उन्नत खाद्य प्रसंस्करण तथा अत्याधुनिक पर्यटन बुनियादी ढांचे के चलते राजस्थान की अर्थव्यवस्था के 2030 तक 400 अरब डॉलर के आंकड़े को पार करने की क्षमता है.

आर्थिक बदलाव से गुजर रहा है राजस्थान

विश्लेषण रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के सबसे बड़े और सबसे विविध राज्यों में से एक राजस्थान महत्वपूर्ण आर्थिक बदलाव के दौर से गुजर रहा है. देश की आर्थिक वृद्धि में प्रमुख भागीदार के रूप में, राजस्‍थान ने कई क्षेत्रों में प्रभावी प्रगति दिखाई है. राजस्थान, भारत की आर्थिक वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए खुद को तैयार कर रहा है.

2020-24 के बीच GDP 5 लाख करोड़ बढ़ा

इसके अनुसार, 2020-21 और 2023-24 के बीच, राजस्थान का सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) 10.17 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 15.28 लाख करोड़ रुपये हो गया. रिपोर्ट कहती है, 'यह वृद्धि, विशेष रूप से कोरोना के बाद के दौर में, राजस्थान की जुझारू क्षमता और सतत आर्थिक विकास के प्रति प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है.'

यह भी पढ़ेंः सावधान! ठगी का नया खेल, सरकारी वेबसाइट हैक कर किसानों के खाता नंबर की जगह हैकर्स ने डाला अपना अकाउंट नंबर

यह भी पढ़ेंः 4 करोड़ की संपत्ति का खुलासा, 9 लाख रुपये नकद, ACB के हत्थे चढ़ा PHED इंजीनियर निकला धनकुबेर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close