
Rajasthan Hill station mount abu: बीते 3 दिन से लगातार बारिश के चलते माउंट आबू का मौसम सुहावना हो गया है. वहीं, सिरोही जिले में अभी भी बारिश जारी है, जिससे जिले का पर्यटन स्थल भी अछूता नहीं है. राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में तीन दिन में 10 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है. इस सीजन में अब तक बारिश औसत से 62 इंच ज्यादा कुल 1850 मिलीमीटर हो चुकी है. बादलों ने ऐसा डेरा डाला है कि हिल स्टेशन पर दिन में ही अंधेरा हो गया है.
नक्की झील में बोटिंग का आनंद ले रहे पर्यटक
माउंट आबू में नक्की झील समेत तमाम पर्यटन स्थलों पर अच्छी खासी संख्या में पर्यटक नजर आ रहे हैं. कभी मूसलधार तो कभी रुक-रुककर जारी बारिश का लुत्फ उठाने के लिए देशभर से पर्यटक आ रहे हैं. बीते दिन 3 दिनों के दौरान ही 70 हजार से अधिक पर्यटक माउंट आबू पहुंच चुके हैं.

कल सिरोही समेत 3 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
हालांकि अगले तीन से चार दिन भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने सिरोही, उदयपुर, राजसमंद समेत आसपास के इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मंगलवार (26 अगस्त) के लिए भी सिरोही, पाली और जालौर में ऑरेंज अलर्ट है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में भारी बारिश से हाहाकार, 19 जिलों में स्कूल बंद; मानसून सीजन में 93 लोगों की मौत