विज्ञापन

Rajasthan: गर्भवती ऊंटनी के पैरों में मारे छर्रे, दुनिया देखने से पहले ही 11 माह के पेट में पल रहे बच्चे ने तोड़ा दम

Rajasthan News: पाली में सरकारी जमीन पर चर रही एक मादा ऊंटनी की गोली लगने से मौत हो गई. उसके पैरों में तीन छर्रे लगे थे. वह 11 महीने की गर्भवती थी.

Rajasthan: गर्भवती ऊंटनी के पैरों में  मारे छर्रे, दुनिया देखने से पहले ही 11 माह के पेट में पल रहे बच्चे ने तोड़ा दम
प्रतीकात्मक तस्वीर

Camel Hunt News: राजस्थान के पाली जिले में एक दर्दनाक घटना में भांबोलाई गांव में एक गर्भवती ऊंटनी के शिकार का मामला सामने आया है. उसके पैरों में तीन जगह छर्रे लगे मिले, जिससे उसके पेट में पल रहे बच्चे की भी मौत हो गई. 

ऊंटनी के पैरों में मारे गए थे बंदूक के छर्रे

पीड़ित पशुपालक की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात शिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सदर थाने के ASI ने जानकारी देते हुए बताया कि भांबोलाई निवासी घीसाराम ने कल सुबह यानी मंगलवार को अपनी मादा ऊंटनी को पास की सरकारी जमीन पर चरने के लिए छोड़ा था, लेकिन वह रात में भी वापस नहीं लौटी. जब वह उसे ढूंढने निकला तो वह पास के खेत में बेजान हालत में पड़ी मिली. उसके पांव से खून बह रहा था. जांच करने पर पाया गया कि उसके पैर में तीन जगह बंदूक के छर्रे लगे थे, जिससे मादा ऊंटनी की मौत हो गई.

11 माह की थी गर्भवती

घीसाराम ने पुलिस रिपोर्ट में यह भी बताया कि ऊंटनी 11 माह की गर्भवती थी. उसने कयास लगाया कि किसी अज्ञात शिकारियों ने शिकार करने की मंशा से ऊंटनी पर गोलियां चलाई होगी जिससे ऊंटनी और उसके पेट में पल रहे 11 माह के बच्चे की भी मौत हो गई. ऊंटनी की कीमत करीब एक लाख रुपए थी.

शिकारियों की तलाश जुटी पुलिस

फिलहाल पुलिस ने अज्ञात शिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शिकारियों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पकड़े जाने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि जिले में पशु क्रूरता और अवैध शिकार का यह पहला संगीन मामला है, जिसे पुलिस प्रशासन काफी गंभीरता से ले रहा है.

यह भी पढ़ें: JJM Scam: राजस्थान के प्यासों के हक पर डाका! ACB ने कस दिया शिकंजा, PHED के इन 'बड़े साहबों' पर गिरी गाज

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close