
आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार मानसून सीजन की शुरुआत से अब तक डूबने या बहने से 46, बिजली गिरने से 24 और अन्य हादसों में कुल 93 लोगों की मौत हो चुकी है. 51 लोग घायल हुए हैं. सभी मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की गई है.
19 जिलों में स्कूलों की छुट्टियां
मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए सरकार ने 19 जिलों में स्कूलों की छुट्टियां घोषित की हैं. रविवार देर रात से सोमवार सुबह तक प्रशासन ने आदेश जारी किए. अलग-अलग जिलों में छुट्टियों की अवधि भी अलग तय की गई है. सीकर, करौली, कोटा, खैरथल-तिजारा, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, अजमेर, कोटपूतली-बहरोड़, सिरोही, बूंदी, भीलवाड़ा, उदयपुर और सवाई माधोपुर में 25 अगस्त को एक दिन की छुट्टी रहेगी.
अलवर, जयपुर, दौसा, नागौर और डीडवाना-कुचामन में दो दिन यानी 25 और 26 अगस्त तक स्कूल बंद रहेंगे. वहीं टोंक जिले में हालात को देखते हुए तीन दिन की छुट्टी घोषित की गई है. यहां 25 से 27 अगस्त तक स्कूलों में अवकाश रहेगा.
SDRF की 57 और NDRF की 7 टीमें तैनात
राज्य में SDRF की 57 और NDRF की 7 टीमें तैनात हैं. अब तक 792 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है. राजस्थान में अब तक औसतन 522.1 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 51 फीसदी ज्यादा है.
27 अगस्त तक बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग ने 27 अगस्त तक राज्य में तेज बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई है. आज सिरोही, राजसमंद और उदयपुर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 13 जिलों में येलो अलर्ट है. इनमें गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, अलवर, नागौर, जोधपुर, पाली, जालौर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ और डूंगरपुर शामिल हैं. रविवार को सबसे ज्यादा 7 इंच बारिश नागौर में दर्ज की गई.
सवाईमाधोपुर में एक दर्जन गांव जलमग्न
सीकर शहर में मेन मार्केट, बस स्टैंड और पुलिस चौकी तक पानी भर गया. नागौर जिले के बच्चाखाडा में मकान ढहने से दो लोगों की मौत हो गई. लोहारपुरा में भी एक पुराना मकान गिर गया. उदयपुर के डबोक में कुंवारी माइंस में भरे पानी में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई. चूरू के पूलासर गांव में तालाब में नहाने गए दो किशोर डूब गए. झालावाड़ में कालीसिंध नदी की पुलिया पर कार बह गई, जिसमें दो की मौत हो गई और दो लोग अब भी लापता हैं. सवाईमाधोपुर में एक दर्जन गांव जलमग्न हो चुके हैं.
24 घंटे में बारिश का नया रिकॉर्ड बना
24 घंटे में बारिश का नया रिकॉर्ड बना है. नागौर में 173 मिमी, डेह में 137 मिमी, जायल में 112 मिमी, खींवसर में 99 मिमी, अजमेर शहर में 61 मिमी, नसीराबाद में 51 मिमी, बीकानेर के लूणकरणसर में 91 मिमी, दौसा के लालसोट में 62 मिमी, हनुमानगढ़ के गोलूवाला में 92 मिमी और सिरोही के माउंट आबू में 71 मिमी बारिश दर्ज की गई.
यह भी पढ़ें: भारी बारिश से चांदना गांव टापू में तब्दील, सड़कों पर तेज बहाव से आवागमन ठप