विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2025

जयपुर, धौलपुर-बूंदी में सस्ते में घर पाने का मौका, आवासीय योजना में करें आवेदन; जानें लास्ट डेट

राजस्थान आवासन मंडल ने  बजट घोषणा के तहत जयपुर, धौलपुर, बारां और बूंदी में किफायती आवासीय योजनाएं शुरू की हैं. इनके आवेदन की अंतिम तारीख 11 जून 2025 है, इसलिए जल्दी आवेदन करें.

जयपुर, धौलपुर-बूंदी में सस्ते में घर पाने का मौका, आवासीय योजना में करें आवेदन; जानें लास्ट डेट
राजस्थान आवासन मंडल भवन.

Rajasthan News: राजस्थान आवासन मंडल ने आम लोगों के लिए अपने सपनों का घर पाने का सुनहरा मौका लाया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की बजट घोषणा को अमल में लाते हुए शुरू की गई नई आवासीय योजनाओं में आवेदन की अंतिम तारीख 11 जून 2025 है. अगर आप भी किफायती दाम पर शानदार घर चाहते हैं तो जल्दी करें, क्योंकि अब सिर्फ 4 दिन बाकी हैं!

विभिन्न शहरों में आकर्षक आवासीय योजनाएं

आवासन मंडल ने जयपुर, धौलपुर, बारां और बूंदी में अलग-अलग आय वर्ग के लिए फ्लैट्स और स्वतंत्र घर उपलब्ध कराए हैं. जयपुर के प्रताप नगर में गंगा अपार्टमेंट में 80 फ्लैट्स और मानसरोवर में गुलमोहर अपार्टमेंट में 160 फ्लैट्स हैं, जहां डबल पार्किंग की सुविधा भी मिलेगी.

इसके अलावा बारां की गजनपुरा, बूंदी की लाखेरी और धौलपुर की बाड़ी रोड योजना में स्वतंत्र घर उपलब्ध हैं. ये सभी घर बाजार से कम कीमत पर और आसान शर्तों के साथ दिए जा रहे हैं.

हर सुविधा से लैस हैं ये घर

इन योजनाओं में आपको हर जरूरी सुविधा मिलेगी. बेहतरीन लोकेशन, पार्किंग, बिजली, पानी, पार्क, सड़कें और सीवर सिस्टम जैसी सुविधाएं इन घरों को और भी खास बनाती हैं. चाहे आप छोटा परिवार हों या बड़ा, इन योजनाओं में हर किसी के लिए कुछ न कुछ है.

आसान और पारदर्शी है आवेदन प्रक्रिया

आवासन मंडल ने आवेदन प्रक्रिया को बेहद सरल रखा है. आप मंडल की आधिकारिक वेबसाइट rhb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं. प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है, जिससे आपको किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

आवेदन में 4 दिन शेष 

लोगों में इन योजनाओं को लेकर जबरदस्त उत्साह है और आवेदन की संख्या तेजी से बढ़ रही है. केवल 4 दिन बचे हैं, इसलिए देर न करें. आज ही आवेदन करें और अपने परिवार के लिए एक सुंदर और किफायती घर सुरक्षित करें.

यह भी पढ़ें- बांसवाड़ा में तेंदुए का आतंक, बकरी समेत कई पालतू जानवरों को बनाया शिकार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close